Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 09:59 IST
Hyderabad: हैदराबाद कई चीजों के लिए मशहूर है और इनमें से एक है रामोजी फिल्म सिटी. यहां पर बने सेट्स पर ही बॉलीवुड और साउथ की ज्यादातर मूवीज की शूटिंग होती है. यहां की बनी जेल में सलमान खान जैसे तमाम सुपर स्टार ...और पढ़ें
रामोजी फिल्म सिटी जेल
हैदराबाद: हैदराबाद शहर में एक ऐसी जेल है, जिसमें बड़े-बड़े सुपर स्टार सजा काट चुके हैं. ये जेल अपने आप में अनोखी है क्योंकि ये जेल कोई असल की जेल नही बल्कि फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार सेट है. शहर में बना दुनिया का सबसे बड़ी फिल्म सिटी जिसका नाम रामोजी फिल्म सिटी है, यहां ये जेल है. इस फिल्म सिटी के अंदर सेंट्रल जेल से लेकर मुंबई बाजार तक या फिर गांव से लेकर शहर तक हर तरह का सेट बना हुआ है. वो भी इतना असली कि पहचानना मुश्किल हो जाए.
यहां की जेल में सजा काट चुके हैं सलमान खान!
रामोजी फिल्म सिटी के अंदर एक सेंट्रल जेल का सेट बना हुआ है, जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन मूवीज तक की शूटिंग होती है. सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का जेल का सीन यहीं शूट किया गया था. साथ ही यही इस फिल्म का मेंटल हॉस्पिटल का सीन भी यहीं शूट किा गया था. सलमान खान इसी मेंटल हॉस्पिटल में बंद थे. आप फिल्मों में जो जेल का सीन देखते हैं वो अधिकतर यहीं शूट किया जाता है.
दिलवाले फिल्म में शाहरुख खान का गैरेज
रामोजी फिल्म सिटी में एक शहर का सेट बनाया गया है. यहीं एक घर में दिलवाले फिल्म की शाहरुख खान और वरुण धवन की गैरेज वाला सीन शूट किया गया था. इस वीआईपी शहर में शाहरुख खान और वरुण धवन का घर भी दिखाया गया है. अधिकतर फिल्मों में जो शहर के मोहल्ले दिखाए जाते हैं वो यहीं शूट किए जाते हैं. ये शहर बस एक सेट है, सारे मकान बस सामने से बने हुए हैं. दरवाजा खोलते ही सामने आपको दीवार खड़ी मिलेगी. साथ ही यहां एक गांव का सेट भी है जहां साउथ इंडियन मूवीज और ‘बड़े मिया छोटे मिया’ का मुंबई बाजार वाला सीन शूट किया गया था.
क्रिश मूवी का गॉड अल्लाह और भगवान सॉन्ग यहीं हुआ शूट
रामोजी फिल्म सिटी में ही क्रिश मूवी का सुपरहिट ‘गॉड अल्लाह और भगवान’ गाना शूट किया गया था. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में बनी दुनिया की सबसे बड़ा फिल्म सिटी है. यहां आप बस, ऑटो दोनों तरह से पहुंच सकते हैं. यहां जाने के लिए 1950 रुपए का टिकट है. यहां और भी ऑफर चलते रहते हैं. बच्चों और स्टूडेंट्स के लिए अलग टिकट और फीस होती है.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
January 22, 2025, 09:59 IST
ये है दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी, इतनी लगेगी एंट्री फीस, जरूर करें विजिट