Last Updated:January 22, 2025, 12:15 IST
Alum Health Benefits: फिटकरी को एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर माना जाता है. स्किन के लिए फिटकरी कमाल की साबित हो सकती है और इससे मुंहासों की समस्या से राहत मिल सकती है. यह स्किन की कसावट को बेहतर बनाती है. हाला...और पढ़ें
Benefits of Alum For Skin Health: प्राचीन काल से ही फिटकरी का इस्तेमाल स्किन की समस्याओं के लिए होता रहा है. अक्सर पुरुष दाढ़ी बनाने के बाद स्किन पर फिटकरी लगाते हैं. माना जाता है कि इससे स्किन को इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है और ब्लेड से लगने वाले कट को हील करने में भी आसानी होती है. स्किन केयर में फिटकरी का उपयोग खूब किया जाता है और कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इसका प्रयोग होता है. फिटकरी में कई औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत के लिए कमाल हो सकते हैं. आज आपको बताएंगे कि फिटकरी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है.
मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिटकरी में कई औषधीय गुण होते हैं और इसका इस्तेमाल लंबे समय से पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता रहा है. आयुर्वेद में फिटकरी का उपयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. खासतौर से इसे स्किन के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. साधारण सी दिखने वाली फिटकरी एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जिसकी वजह से यह स्किन इंफेक्शन को रोकने में मददगार हो सकती है. फिटकरी का उपयोग घावों, जलन और चोट को जल्दी ठीक करने के लिए किया जाता है. फिटकरी का प्रयोग मुंह की सफाई, सांसों की दुर्गंध और मसूड़ों की परेशानियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. फिटकरी का इस्तेमाल कई तरह से होता है.
स्किन के लिए कमाल है फिटकरी
कई रिसर्च में पता चला है कि फिटकरी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यही वजह है कि इसका इस्तेमाल तमाम स्किन केयर प्रोडक्ट के लिए किया जाता है. फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे, पिंपल्स और त्वचा पर होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं. फिटकरी स्किन के पोर्स को सिकोड़ने में मदद करती है, जिससे त्वचा में कसावट आ जाती है. इससे चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है. फिटकरी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने और स्किन इंफेक्शन से बचाने में मददगार हो सकती है. फिटकरी को चेहरे पर लगाने से त्वचा को ताजगी मिलती है और यह ब्लैकहेड्स, ब्लीचिंग और पिगमेंटेशन को भी कम करती है. शेविंग के बाद फिटकरी लगाने से स्किन पर जलन नहीं होती है.
ज्यादा इस्तेमाल करना नुकसानदायक
स्किन पर ज्यादा फिटकरी लगाने से कुछ नुकसान हो सकते हैं, क्योंकि यह त्वचा को ड्राई और सेंसिटिव बना सकती है. फिटकरी के ओवरयूज से स्किन में जलन, खुजली और रैशेज हो सकते हैं. फिटकरी को लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना इससे स्किन की सेहत बिगड़ सकती है. लंबे समय तक अत्यधिक उपयोग से त्वचा की सुरक्षा करने वाली बाहरी परत कमजोर हो सकती है. अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे स्किन को नुकसान हो सकता है. कई रिसर्च में फिटकरी को एनवायरमेंट के लिए टॉक्सिक माना गया है. कई स्टडीज में इसे अल्जाइमर डिजीज से भी जोड़ा गया है, लेकिन इसमें कई बार विरोधाभास भी देखने को मिले हैं.
First Published :
January 22, 2025, 12:15 IST