संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से रिलीज हो रही है। फिल्म को 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा कर दी है। अब फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को देखने का मौका मिलेगा। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स वाली 'पद्मावत' आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक रूप में गिनी जाती है। इस पिल्म की कहानी असल घटना पर आधारित थी, जिसे काफी खूबसूरती के साथ कलाकारों और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दर्शकों के सामने पेश किया था।
कैसी है फिल्म की कहानी
मलिक मुहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर बेस्ड ये ऐतिहासिक ड्रामा रानी पद्मावती की खूबसूरती, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी है। फिल्म में जौहर की प्रथा को दिखाया गया है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म में भव्यता दिखाने का प्रयास किया, जैसा कि वो अपनी हर फिल्म में अपने डायरेक्शन के जरिए करते हैं। ग्रैंड प्रोडक्शन डिजाइन ने इसे दुनियाभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया। फिल्म को खूब तारीफें मिलीं और इसका फैनबेस आज भी जबरदस्त है।
फिल्म की हुई तारीफें
2018 में जब पद्मावत रिलीज हुई तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया। फिल्म का काफी विरोद भी हुआ। कई समुदायों ने इसे बैन करने की भी मांग की। फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी भी मिली। कर्णी सेना पूरी तरह से फिल्म के विरोध में उतर आई थी। जैसे-तैसे मेकर्स ने फिल्म रिलीज की और तमाम विवादों के बीच भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाई। फिल्म की कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में अपना जलवा दिखाया, रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून भर दिया, और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की गरिमा को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा। फिल्म की कहानी उसकी भव्यता और डिटेलिंग को लेकर भी खूब बातें हुईं।
सात साल बाद हो रही री-रिलीज
'पद्मावत' को दोबारा रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि फैंस के बीच इसे लेकर प्यार और क्रेज आज भी उतना ही जबरदस्त है, जितान तब था। फिल्म को 7 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी, इमोशन्स और विजुअल्स का जादू अब भी बेमिसाल है। ऐसे में इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना एक शानदार मौका है, खासकर उनके लिए जो इस मैजिक को दोबारा जीना चाहते हैं।