Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 15:05 IST
Rinku Singh Family: रिंकू सिंह ने कुछ समय पहले ही 3.5 करोड़ का बंगला खरीदा है. लेकिन उनके माता-पिता आज भी उस पुराने घर में रहते हैं, जहां क्रिकेटर ने अपना बचपन गुजारा.
रिंकू सिंह के माता-पिता और उनकी सादगी कुछ ऐसी है कि रहते हैं पुराने घर में
Rinku Singh Family: क्रिकेटर रिंकू सिंह की शानदार परफॉर्मेंस की हर कोई चर्चा कर रहा है. भले ही रिंकू सिंह आज एक स्टार क्रिकेटर हैं और करोड़ों के मालिक हैं. लेकिन बावजूद इसके उनके माता-पिता आज भी पुराने घर में रहते हैं. सादगी भरा जीवन जीते हैं. रिंकू का परिवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहता है. उनके पिता एक गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन के तौर पर काम करते हैं. वहीं, उनकी मां हाउस वाइफ हैं.
जिस घर में रिंकू का बचपन गुजारा वो आर्थिक कठिनाइयों और सीमित संसाधनों का गवाह है. यही घर उनकी पहचान और संघर्ष का आधार भी रहा है. रिंकू ने आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट्स के जरिए काफी धन और शोहरत हासिल की.
पुराने घर में रहता है रिंकू का परिवार
रिंकू और उनके परिवार के लिए पैसा और आराम से ज्यादा अहमियत मूल्यों और जड़ों की है. उनके माता-पिता आज भी उसी पुराने घर में रहते हैं, जहां रिंकू ने अपनी शुरुआती जिंदगी बिताई. यह न केवल उनके सादगीपूर्ण जीवन को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहना कितना महत्वपूर्ण मानते हैं
पिता ने कही ये बात
रिंकू सिंह के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका परिवार उनकी प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में कभी किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने दी. भले ही परिस्थितियां मुश्किल थीं. यही वजह है कि रिंकू ने भी अपने परिवार के एक-एक सदस्य को बहुत प्यार करते हैं.
रिंकू सिंह ने कुछ समय पहले अलीगढ़ में 3.5 करोड़ का बंगला लिया है. लेकिन बावजूद इसके उनका परिवार पुराने घर में जिंदगी गुजार रहा है. इस आर्टिकल में लगे वीडियो में आप रिंकू सिंह का घर देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – रिंकू सिंह के पिता ने दौड़ाई मंहगी बाइक Kawasaki Ninja, बेटे से गिफ्ट पाकर खुश दिखे खानचंद सिंह, देखें Photos
बता दें कि इन दिनों रिंकू की शादी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. उनका नाम सांसद प्रिया सरोज के साथ जुड़ रहा है. प्रिया के पिता सांसद तूफानी सरोज का कहना है कि दोनों परिवार शादी के लिए राजी हैं.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 15:05 IST