Last Updated:January 22, 2025, 17:03 IST
Pakistan Youtuber Sohaib Chaudhry: पाकिस्तानी यूट्यूबर्स सोहेब चौधरी और सना अमजद ने 21 दिनों के बाद वीडियो जारी कर एक राजनीतिक पार्टी पर अपहरण और उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी और सना अमजद सुरक्षित हैं
- सोहेब चौधरी ने एक राजनीतिक पार्टी पर अपहरण का आरोप लगाया
- सोहेब चौधरी ने कहा कि वह भारत के पक्ष में वीडियो बनाना जारी रखेंगे
इस्लामाबाद: भारत में लोकप्रिय पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी और सना अमजद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों यूट्यूबर सही सलामत हैं और कई सप्ताह बाद उन्होंने अपने चैनल पर वीडियो शेयर किया. दोनों ने लगभग 21 दिन बाद वीडियो बनाया है. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि सोहेब चौधरी और सना अमजद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की ओर से हिरासत में लिया गया है. सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स ऐसी भी आईं कि भारत के समर्थन वाले वीडियो से नाराज पाकिस्तानी सेना ने इन्हें फांसी दे दी है. हालांकि यह खबरें अफवाह साबित हुईं. दोनों यूट्यूबर ने वीडियो बनाकर एक राजनीतिक दल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. सना अमजद ने आरोप लगाया कि उनके घर पर धावा बोलकर उनकी विधवा मां को परेशान किया गया.
रियल एंटरटेनमेंट टीवी नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले सोहेब चौधरी ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर फांसी देने और गोली मारने की खबरें चलाई गईं. हो सकता है कि ऐसा कभी सच भी हो जाए. सोहेब चौधरी ने कहा कि मैं आने वाले दिनों में यह खुलासा करता रहूंगा कि मुझे किसने उठाया था. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की एक राजनीतिक पार्टी ने मेरा अपहरण किया था. ताकि मैं उनकी पार्टी जॉइन करूं. उन्हें डर है कि सुहैब चौधरी पाकिस्तान के युवा लड़के-लड़कियों से जुड़ता है. आने वाले समय में सुहैब पार्टी बना सकता है इसलिए इसे रोका जाए. या तो इसे साथ मिलाया जाए या फिर इसे हर तरफ से गायब कर दिया जाए.’
‘आर्मी से भी पूछुंगा सवाल’
सुहैब ने कहा, ‘कई लोग कह रहे थे कि मुझे आर्मी ने उठा लिया है. एक पाकिस्तानी होने के नाते हर सरकारी एजेंसी से मैं सवाल करूंगा.’ सुहैब चौधरी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में किसी को भी फंसाना आसान है. अगर इमरान खान और नवाज शरीफ नहीं बचे तो मैं कौन हूं. मुझे जिन लोगों ने उठाया था उन्होंने धमकी दी है कि वह मेरे खिलाफ आर्टिकल 295-A के तहत मुकदमा करेंगे, जो ईशनिंदा से जुड़ा कानून है.’ सुहैब ने आगे अपना दर्द बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में बहुत आसान होता है कि किसी को भी यहूदियों का एजेंट या फिर इंडिया का एजेंट बता दिया जाए.
भारत के पक्ष में बनाता रहूंगा वीडियो
सुहैब चौधरी ने कहा, ‘मुझ पर आरोप लगाना बेहद आसान था, क्योंकि मैं इंडिया के पक्ष में वीडियो बनाता हूं और बनाता रहूंगा. मैं अपना प्रोग्राम जारी रखूंगा जब तक मेरे अंदर सांस है. क्योंकि मैं दर्शकों के कारण ही बढ़ा हूं. दर्शकों के कारण ही आज मुझे ये लोग अपनी पार्टियों में चाहते हैं. अगर प्यार से न मानूं तो मुझे धमकी दी जाती है और रात के दो बजे उठाकर ले जाते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मुझे ले जाया जा रहा था तो ऐसा लग रहा था कि किसी सरकारी विभाग के लोग मुझे उठाकर ले जा रहे हैं. लेकिन बाद में पता चला कि ये राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग थे. उन्होंने कहा कि जब मेरे चैनल पर वीडियो नहीं आए तो कुछ लोग डर कर अपनी बिलों में छिप गए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 17:01 IST