Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 17:00 IST
Satna News : सतना गौरव दिवस 3.0 का आयोजन 25 जनवरी 2025 को अमौधा तालाब, पन्ना रोड पर होगा. इसमें कला, संस्कृति, खेल और पारंपरिक खानपान को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम होंगे. यह दिन सतना की संस्कृति और परंपराओं को ...और पढ़ें
सतना. सतना नगर पालिक निगम की स्थापना 25 जनवरी 1981 को हुई थी. तब से यह शहर विकास और सांस्कृतिक समृद्धि में अपनी भूमिका निभा रहा है. सतना गौरव दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2023 में किया गया था. यह दिन शहर की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को परंपराओं से परिचित कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
इस वर्ष सतना गौरव दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2025 को होगा. इसे “सतना गौरव दिवस 3.0” नाम दिया गया है. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अमौधा तालाब, पन्ना रोड पर आयोजित किया जाएगा. आयोजन में कला, संस्कृति और खेल से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे. इनमें पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता और पतंगबाजी मुख्य आकर्षण होंगे.
पारंपरिक खानपान को बढ़ावा
गौरव दिवस पर शहर के पारंपरिक खानपान को भी बढ़ावा दिया जाएगा. यह शहर के लोगों के बीच स्थानीय व्यंजनों की लोकप्रियता को बढ़ाने और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
सभी के लिए खुला मौका
लोकल 18 को सतना महापौर योगेश ताम्रकार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिताओं में सतना शहर के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं.
पंजीकरण के लिए
[इस लिंक] (https://forms.gle/gEuAqd7rSPK2JqQx8) पर क्लिक करें. पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है.
सतना गौरव दिवस न केवल शहरवासियों को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि सतना की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को उजागर करने का भी एक विशेष अवसर है.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 17:00 IST
पेंटिंग से लेकर पतंगबाजी तक! जानें इस बार 'गौरव दिवस' आयोजन में क्या है खास?