Last Updated:January 22, 2025, 15:10 IST
भोपाल से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान दो साल के मासूम की तेल की खौलती कड़ाही में गिरने से मौत हो गई.
इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. खरमास खत्म होने के बाद से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. भारत में इन फंक्शन के दौरान लोग अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाते हैं. घर पर रौनक हो जाती है. मध्यप्रदेश के भोपाल में रहने वाले एक परिवार में भी ऐसी ही खुशियां छाई हुई थी. लेकिन अचानक ही ऐसा हादसा हो गया कि खुशियां मातम में बदल गई.
घर के बेटे की सगाई करने के बाद घरवाले बैठकर खाना खा रहे थे. वहीं हलवाई सभी को पूरियां तलकर खिला रहा था. इसी दौरान बड़े बेटे का दो साल का बेटा कड़ाही के बेहद नजदीक चला गया. इससे पहले कि उसे हटाया जाता, बच्चा कड़ाही के खौलते तेल में जा गिरा. तुरंत ही बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पचास प्रतिशत तक जल गई बॉडी
घटना भोपाल के निशातपुरा का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक परिवार के घर सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान दूल्हे का दो साल का भतीजा गर्म तेल की कड़ाही में जा गिरा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. बच्चे की बॉडी पचास प्रतिशत तक जल गई थी. इस कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
परिवार में छाया मातम
इस घटना के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बच्चे के पिता का कहना है कि अगर वो थोड़ी देर पहले बच्चे के पास पहुंच जाता तो उसकी जान बच जाती.
First Published :
January 22, 2025, 15:10 IST