न आदिवासी तेल, न कोई दवाई, फिर भी नागिन से लहराते हैं इन लड़कियों के बाल!

2 hours ago 1

Last Updated:January 22, 2025, 14:59 IST

बालों को खूबसूरत बनाए रखना, हर महिला का सपना होता है. इसके लिए वो न जाने कितने महंगे-महंगे प्रोडक्ट तक इस्तेमाल करने को तैयार रहती हैं. हालांकि एक गांव ऐसा भी है, जहां की महिलाएं बिना कुछ किए ही खूबसूरत बालों क...और पढ़ें

न आदिवासी तेल, न कोई दवाई, फिर भी नागिन से लहराते हैं इन लड़कियों के बाल!

ऐसे बाल शायद ही देखे हों. (Credit- X/@gunsnrosesgirl3)

हर किसी को भगवान ने कुछ चीज़ें कुदरती तौर दी होती हैं. अगर इन्हें वक्त पर पहचान लिया जाए, तो वो इंसान को कामयाबी दिला सकती हैं. कुछ लोगों को अपनी पर्सनालिटी ही इतनी अच्छी मिलती है कि वो इससे खासी लोकप्रियता हासिल करते हैं. हालांकि हम आज एक ऐसे गांव की बात करेंगे, जहां की लड़कियों के सुंदर बालों की वजह से ये चर्चाओं में बना रहता है.

बालों को खूबसूरत बनाए रखना, हर महिला का सपना होता है. इसके लिए वो न जाने कितने महंगे-महंगे प्रोडक्ट तक इस्तेमाल करने को तैयार रहती हैं. हालांकि एक गांव ऐसा भी है, जहां की महिलाएं बिना कुछ किए ही खूबसूरत बालों की मालकिन हैं. जहां बालों के ज़रा सा बढ़ते ही उनके झड़ने से लेकर दोमुंहे होने तक की समस्याएं आ जाती हैं, वहीं इस गांव की महिलाओं के बाल 2 मीटर यानि 6 फीट से भी ज्यादा लंबे होते हैं.

इस गांव में हर लड़की के बाल हैं नागिन से लंबे
वीडियो में आप चीन के गांव Huangluo Yao Village का नज़ारा देखेंगे. इस गांव की महिलाएं नदी के किनारे जब अपने बाल धोती हैं, तो नज़ारा कुछ ऐसा ही होता है. हर लड़की और महिला के बाल खूब लंबे और स्वस्थ हैं. कुछ के बालों की लंबाई 6.5 फीट से भी ज्यादा है. ये गांव गुआंक्शी प्रांति के गुइलिन में स्थित है, जो लॉन्ग हेयर विलेज के नाम से भी जाना जाता है. इसे दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे बालों वाले गांव के तौर पर दर्ज किया जा चुका है. ये महिलाएं बालों में सिर्फ चावल का पानी लगाती हैं और इसे पास की नदी में धोती हैं. उन्हें किसी प्रोडक्ट की ज़रूरत नहीं होती है.

The women of Huangluo Yao Village, besides known arsenic the “Long Hair Village”, are celebrated for their extraordinarily agelong hair, which tin turn implicit 2 meters (6.5 feet) long. This colony is located successful Guilin, Guangxi Province, China

pic.twitter.com/H29wfTYNO4

— Science miss (@gunsnrosesgirl3) January 21, 2025

लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में बताया गया है कि यहां की महिलाएं ज़िंदगी में एक ही बार अपने बाल कटाती हैं और गांव की दादी-नानियों के भी बाल अब भी काले और बेहद मजबूत हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- रैपुंजेल इसी गांव की थी. वहीं दूसरे यूज़र्स ने इसे आश्चर्यजनक और खूबसूरत कहा है.

First Published :

January 22, 2025, 14:59 IST

homeajab-gajab

न आदिवासी तेल, न कोई दवाई, फिर भी नागिन से लहराते हैं इन लड़कियों के बाल!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article