घर आते ही जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, मदद के लिए दी इतनी बड़ी रकम

2 hours ago 1

घर आते ही जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, मदद के लिए दी इतनी बड़ी रकम

जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मिले सैफ अली खान

नई दिल्ली:

Saif Ali Khan met Bhajan Singh Rana: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है. एक्टर को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल से घर आने के बाद सैफ ने उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की है जिसने उनकी जान बचाई थी. उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है. सैफ ने भजन सिंह से मुलाकात की और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

वायरल हुई तस्वीरें

In pictures: Actor Saif Ali Khan met Bhajan Singh Rana, the rickshaw operator who saved his life, and thanked him for his assistance https://t.co/4zbSQbGh0C pic.twitter.com/QbhrTXo9DR

— IANS (@ians_india) January 22, 2025

सैफ ने मंगलवार को ही अस्पताल में ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की थी. इन फोटोज में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है. सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ बैठकर फोटो कराई है. इस फोटो में दोनों स्माइल करते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं.  भजन सिंह फोटो में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सैफ ने ऑटो ड्राइवर को मदद के लिए 51 हजार रुपये दिए हैं.

सैफ ने कही ये बात

सैफ ने ऑटो ड्राइवर की तारीफ की और कहा, आप ऐसे ही सभी की मदद करते रहना. उन्होंने हंसते हुए कहा, उस दिन आपको किराया नहीं दिया गया, लेकिन वह मिल जाएगा. जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे, तो मुझे याद करना. सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया. बता दें सैफ अली खान पर 16 जनवरी को आधी रात को हमला हुआ था. चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया था. जिसके बाद वो खून से लथपथ हो गए थे. लहूलुहान सैफ को उनके बेटे इब्राहिम और तैमूर ऑटो रिक्शा में हॉस्पिटल लेकर गए थे. सैफ की मदद करने के लिए ड्राइवर को एक संस्था ने 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article