Last Updated:January 22, 2025, 15:04 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रोहित को निर्देश की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर रोहित ने एक बार लय हासिल कर लिया तो फि...और पढ़ें
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को कहा कि उनको यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है. ‘ जब वह लय हासिल कर लेंगे तो उन्हें बड़ी पारी खेलने में कोई परेशानी नहीं आयेगी. 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम जम्मु एंड कश्मीर की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी.
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित लगभग एक दशक के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे. मुंबई की टीम गुरुवार से बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें रोहित और उनके भारत के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल पर होंगी. रहाणे ने मुंबई के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुधवार को मीडिया से कहा, ‘‘ देखिए, रोहित, रोहित है. हम सभी यह जानते हैं. आपको भी पता है कि रोहित का व्यक्तित्व क्या है. मैं उन दोनों (रोहित और जायसवाल) को मुंबई के ड्रेसिंग रूम में वापस पाकर बहुत खुश हूं.’’
रहाणे ने कहा,, ‘‘रोहित कभी तनाव लेना पसंद नहीं करते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए भी उनका चरित्र वैसा ही है. उनका रवैया काफी सहज है. वह अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है. वह एक बार क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद अच्छा करेंगे. उन्होंने खुद में कोई बदलाव नहीं किया है जो काफी अच्छी बात है.’’
पिछले कुछ महीनों से 37 साल के रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. वह घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद आलोचना का सामना कर रहे हैं. रहाणे ने कहा कि हर खिलाड़ी करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है लेकिन रोहित ‘वास्तव में आश्वस्त’ हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 15:04 IST