Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 09:49 IST
Himachal PWD: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में PWD के अधिकारी पर ब्लॉक समिति ने पांच रुपये जुर्माना लगाया है. अफसर लगातार मीटिंग में नहीं आ रहा था और इस कारण अब जुर्माना ठोका गया है.
हाइलाइट्स
- PWD अधिकारी पर 4 साल से अनुपस्थित रहने पर ₹5 जुर्माना लगाया गया.
- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में यह मामला सामने आया.
- सोशल मीडिया पर ब्लॉक समिति के फैसले की सराहना हो रही है.
हमीरपुर. गैरजिम्मेदार पर इतना जुर्माना लगाया कि वह शर्म से पानी पानी हो जाएं. ब्लॉक समिति की बैठकों में लगातार चार साल से अनुपस्थित रहने पर लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर ₹5 का जुर्माना लगाया गया है. हिमाचल प्रदेश में यह अपने आप में पहला मामला है, जहां किसी अधिकारी पर इस तरह का जुर्माना लगाया गया है. यह मामला हमीरपुर में सामने आया है, जहां ब्लॉक समिति की त्रैमासिक बैठक में टौणी देवी डिवीजन के अधिकारी को यह जुर्माना सुनाया गया.
हमीरपुर के बी.डी.ओ. सभागार में ब्लॉक समिति सदस्यों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बी.डी.सी. अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की. बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के बजट पर चर्चा की गई और विकास कार्यों के लिए नई रूपरेखा तैयार की गई. इस अवसर पर बी.डी.सी. उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, बी.डी.ओ. हमीरपुर हिमाशी शर्मा और सभी ब्लॉक समिति सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले चार सालों से टौणी देवी डिवीजन के लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. इसलिए उक्त अधिकारी पर ₹5 का जुर्माना लगाया गया है. बी.डी.सी. अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारी की लगातार अनुपस्थिति के कारण कई विकास कार्य रुके हुए थे और बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी वह बैठक में उपस्थित नहीं हो रहा था. अध्यक्ष हरीश ने कहा कि ब्लॉक समिति बैठकों में अधिकारियों की मौजूदगी न होने से कई विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाती है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
हिमाचल में यह अपनी तरह का पहला मामला है. सोशल मीडिया पर इसी खासी चर्चा है. लोग ब्लॉक समिति के फैसले की सराहना कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि कुछ सरकारी कर्मचारी मोटी चमड़ी के होते हैं, जिन पर कोई असर नहीं होता है. ऐसे में इसी तरह से फैसले लिए जाने चाहिए.
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 09:49 IST