Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 12:19 IST
इस समझौते से आईटीएम चेहरी महराजगंज और आईआईटी रुड़की के बीच पढ़ाई-लिखाई के मामलों में सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को नए अवसर मिलेंगे.
आईटीएम चेहरी, महराजगंज
महराजगंज: जिले का आईटीएम चेहरी संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. हाल ही में, आईटीएम चेहरी और आईआईटी रुड़की के बीच एक समझौता हुआ है, जो यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. यह समझौता प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो योजना के तहत किया गया है और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा सहयोग माना जा रहा है. इससे छात्रों को न सिर्फ़ नई चीजें सीखने को मिलेंगी, बल्कि उनके भविष्य को भी एक नई दिशा मिलेगी.
आईटीएम चेहरी महराजगंज के निदेशक, डॉ. सैय्यद सलीम सईद ने बताया कि उनका संस्थान हमेशा छात्रों को अच्छी सुविधाएँ देने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की के साथ हुए इस समझौते से छात्रों को नई तकनीकों के बारे में जानने को मिलेगा, जो उनके करियर के लिए बहुत ज़रूरी है. इससे छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई की अन्य बातों की भी अच्छी जानकारी मिलेगी और उनकी समझ बढ़ेगी.
टेक्नोलॉजी में तरक्की के नए मौके
इस समझौते से आईटीएम चेहरी महराजगंज और आईआईटी रुड़की के बीच पढ़ाई-लिखाई के मामलों में सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को नए अवसर मिलेंगे. आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट छात्रों को सलाह देंगे और तकनीकी जानकारी देंगे, जिससे वे आधुनिक तकनीकों से जुड़ सकेंगे. संस्थान की इस कोशिश से आने वाले समय में छात्रों की पढ़ाई और नौकरी-पेशे में काफ़ी मदद मिलेगी.
आईटीएम चेहरी महराजगंज समय-समय पर अपने अच्छे कामों के लिए जाना जाता है. यह समझौता भी संस्थान की शिक्षा के प्रति गंभीरता और छात्रों के बेहतर भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है.
Location :
Mahrajganj,Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 12:19 IST
अब महराजगंज के छात्रों को मिलेगा IIT रुड़की के स्कॉलर्स से तकनीकी ज्ञान