Last Updated:January 22, 2025, 12:17 IST
FIIs Sell disconnected successful Market: जनवरी में अब तक विदेशी निवेशकों ने 51,748 करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए हैं. इस बीच दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट ने यह बिकवाली आगे भी जारी रहने की उम्मीद जताई है.
FIIs Sell disconnected successful Market: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला अभी थमा नहीं है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है एफआईआई की लगातार बिकवाली. जनवरी में अब तक विदेशी निवेशकों ने 51,748 करोड़ रुपये बाजार से निकाले हैं. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि अगर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के बीच लंबी ‘लड़ाई’ होती है, तो भारतीय अर्थव्यवस्था को मामूली नुकसान हो सकता है.
ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि भारत में बड़े पैमाने पर FPI निकासी हो सकती है, जबकि DIIs मौजूदा ‘उच्च’ मूल्यांकन पर FPIs को बाहर निकलने का मौका दे सकते हैं. इससे भुगतान संतुलन (BoP), विदेशी मुद्रा भंडार और तरलता में समस्याएं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- टाटा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा सालाना आधार पर घटा, रेवेन्यू में दिखा उछाल
क्या और आएगी गिरावट?
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, “अगर DIIs/रिटेल निवेशक अधिक सतर्क दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है, जिससे कम मूल्यांकन पर FPI बिक्री कम हो सकती है.” फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPIs) ने अक्टूबर 2024 से अब तक 17.2 बिलियन डॉलर की शुद्ध इक्विटी बेची है. सेकेंडरी मार्केट में, उन्होंने 23.5 बिलियन डॉलर की इक्विटी बेची. इसी अवधि में, DIIs ने 28.7 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदे.
कोटक का मानना है कि FPIs की निरंतर बिक्री का मतलब है कि GEM और भारत-डेडिकेटेड फंड्स में कोई फ्लो नहीं आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि भारतीय शेयर बाजार के प्रति उनका विश्वास कम है. कोटक ने कहा कि शायद उन्हें बाजार मूल्यांकन महंगा लग रहा है.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि वित्तीय क्षेत्र को छोड़कर, महामारी से पहले के स्तरों की तुलना में सभी क्षेत्रों में मूल्यांकन उच्च है. हमें संदेह है कि FPIs की परिस्थितियां और विश्वास जल्द ही बदलेंगे, क्योंकि संपत्ति आवंटकों और वैश्विक निवेशकों के बीच अमेरिकी बाजार के बारे में एक सकारात्मक दृष्टिकोण और पिछले कई वर्षों से उभरते बाजारों (EMs) के बहुत खराब रिटर्न का संयोजन है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की निजी राय है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 12:17 IST