Last Updated:January 22, 2025, 12:23 IST
Best DIY scrub for tegument brightening: क्या धूप में बैठने से आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है? अब परेशान होने की जरूरत नहीं! हम लाए हैं एक बेहद आसान और प्रभावी DIY फेस स्क्रब, जो न सिर्फ आपकी टैनिंग को कम करेगा, बल्...और पढ़ें
Homemade scrub pulverization recipe: सर्दियों की धूप में बैठना अच्छा लगता है, लेकिन इसके साथ चेहरे पर टैनिंग की समस्या भी हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसा DIY फेस स्क्रब लेकर आए हैं, जो न सिर्फ टैनिंग हटाएगा, बल्कि आपकी त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग भी बनाएगा. इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें, और फर्क साफ नजर आएगा. इस फेस स्क्रब के फायदे की बात करें तो यह डेड स्किन हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, फाइन लाइन्स को कम करता है और एंटी-एजिंग में मदद करता है. यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और ब्राइटनेस भी बढ़ाता है.
इस तरह बनाएं यह नेचुरल स्क्रब-
सामग्री:
4 चम्मच मसूर की दाल
4 चम्मच चावल
2 चम्मच बेसन
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
आधा चम्मच हल्दी
स्क्रब बनाने की विधि:
मसूर की दाल और चावल को मिक्सी में बारीक पीस लें.
इसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी मिलाएं.
इस मिश्रण को एयरटाइट बॉक्स में स्टोर करें.
कैसे करें इस्तेमाल:
दो चम्मच पाउडर लें और इसमें दही, दूध या शहद मिलाएं.
चेहरे और शरीर पर लगाकर 2 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें.
पानी से धोकर त्वचा को साफ करें.
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
इसके फायदे –
मसूर दाल त्वचा को अच्छी तरह एक्सफोलिएट करती है.
यह डेड स्किन हटाकर टैनिंग कम करती है और त्वचा को मुलायम बनाती है.
चावल का स्क्रबिंग गुण और एंटीऑक्सिडेंट एजिंग के असर को रोकने में मदद करता है.
यह त्वचा को डीप क्लीन करता है और ग्लो लाने में मदद करता है.
यह अतिरिक्त तेल सोखकर त्वचा को ठंडक देती है और पोर्स को टाइट करती है.
एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट गुण पिंपल्स और एक्ने से बचाव करते हैं.
रेग्युलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा टैनिंग से मुक्त होकर ग्लोइंग और यंग नजर आएगी.
First Published :
January 22, 2025, 12:23 IST