Last Updated:January 22, 2025, 15:24 IST
Darbhanga Weather: जिले में बढ़ रहे कोहरा और ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में पत्र जारी करते हुए दरभंगा जिला अधिकारी राजीव रौशन ने स्कूलों की 23 जनवरी तक छुट्टी कर दी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
दरभंगा : लगातार जिले में बढ़ रहे कोहरा और ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर से लेकर गांवों तक देखें तो सुबह और शाम के वक्त में कोहरा और ठंड से लोग घरों के अंदर ही नजर आ रहे हैं. अब इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है. दरभंगा जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है .
डीएम ने जारी किया पत्र
आपको बता दें, कि पत्र जारी करते हुए दरभंगा जिला अधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया है, कि दरभंगा जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में 8वीं कक्षा तक के छात्रों के स्कूलों को 23 जनवरी 2025 तक बंद किया गया है . तथा 8वीं से ऊपर की कक्षाओं को सुबह 9:00 बजे से लेकर दिन के 3:30 बजे के बीच सावधानी के साथ चलाया जा सकता है . वहीं विद्यालयों को आदेश के अनुसार काम करने की बात कही गई है . वहीं परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन एवं बोर्ड परीक्षा इससे मुक्त रहेगी . टीचर और बाकी लोग विद्यालय के समय में उपस्थित रहेंगे, और यह आदेश 23 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा .
जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम
वहीं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक के मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है जिसमें बताया गया है, कि इस समय में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है . देर सुबह तक घना कोहरा छा सकता है . तथा ठंड के प्रकोप की संभावना बनी रहेगी . अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, और औसतन 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है . वहीं सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 93 से 95% और दोपहर में 60 से 70% रहने की संभावना है .
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 15:21 IST