Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 18:03 IST
Leopard Attack: मादा के आस-पास क्षेत्र में लंबे समय से लेपर्ड की मूवमेंट है. कुछ महीने पहले भी मादा गौशाला परिसर से भी गोवंश का शिकार किया था. पूर्व में सिन्दरली सड़क मार्ग भी देखा जा चुका है. पाली में इस लेपर्ड...और पढ़ें
पाली में लेपर्ड का आतंक
पाली. पाली जिले में आने वाले मादा के आस-पास लेपर्ड का आतंक बना हुआ है. यहां पर लम्बे समय से लेपर्ड का जहां मूवमेंट देखा जा रहा है तो वहीं सादड़ी थाना क्षेत्र के मादा सड़क मार्ग पर रात के समय एक लेपर्ड देखा गया. जिसका एक विडियो भी सामने आया. लेपर्ड सड़क के पास खेत की तरफ तारबंदी के पास बैठा था. तभी सादड़ी से अपने घर मादा जा रहे धीरज सिंह राजपुरोहित की नजर लेपर्ड पर पड़ने के बाद उन्होंने कार रोककर इसका विडियो भी बनाया.
पाली में बढ़ रहा लेपर्ड का खौफ
मादा के आस-पास क्षेत्र में लंबे समय से लेपर्ड की मूवमेंट है. कुछ महीने पहले भी मादा गौशाला परिसर से भी गोवंश का शिकार किया था. पूर्व में सिन्दरली सड़क मार्ग भी देखा जा चुका है. पाली में इस लेपर्ड का आतंक इतना बढ़ गया है कि लेपर्ड ने 2 अलग-अलग बाइकों के पीछे दौड़ लगाकर उनपर अटैक किया.
अब तक दो लोगो पर हमला कर चुका लेपर्ड
देसूरी उपखंड क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से लोग भयभीत हैं. गुडा भोपसिंह में महज 12 घंटों में तेंदुए ने दो लोगों पर हमले किए, इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पहला हमला सोमवार रात को नारायण लाल गरासिया पर हुआ. वे अपने खेत से घर लौट रहे थे, जब लेपर्ड ने उनका लगभग आधा किलोमीटर तक पीछा किया और हमला कर दिया. दूसरी घटना मंगलवार सुबह राजूराम भील पर लेपर्ड ने हमला किया. लेपर्ड को देखकर घबराए राजूराम बाइक समेत गिर गए.
वन विभाग कर रहा लेपर्ड की तलाश
वन विभाग की टीम लगातार लेपर्ड को पकडने के लिए कोशिश में जुटी हुई है. वन विभाग के रेंजर अरविंद सिंह झाला ने की माने तो विभाग लेपर्ड की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रहा है. क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं, जिससे तेंदुए की आवाजाही का पता लगाया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके. मगर अभी तक लेपर्ड का पता नहीं लग पाया है.
लेपर्ड का हमला
राजूराम ने बताते है कि ‘लेपर्ड आधा किलोमीटर तक बाइक के पीछे भागा. जान बचाने के लिए मैंने फुल स्पीड में गाड़ी दौड़ाई. लेपर्ड पीछे रह गया. लेकिन दहशत के कारण आगे जाकर मेरी बाइक बेकाबू होकर स्लिप हो गई. मैं गिरकर घायल हो गया. फिसलने से मेरे सिर में चोट आई. मैंने जैसे-तैसे बाइक उठाई और वहां के बचकर निकला.’
First Published :
January 22, 2025, 18:03 IST