Agency:News18Hindi
Last Updated:January 22, 2025, 20:00 IST
Sona-Chandi Ke Bhav: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं.
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में 22, जनवरी, 2025 को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सोना घरेलू बाजार में अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सोना अब 82,500 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी की कीमत 94 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मताबिक, यह बढ़ोतरी ज्वैलर्स और रिटेलर्स की लगातार खरीदारी और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के कारण हुई है.
लगातार छठे सेशन में बढ़त दर्ज करते हुए 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने ने पहले 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने ने उसी दिन 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई को छुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट ऑफ कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार के सत्र में सोने की कीमतें नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी के आसपास की अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर सुरक्षित निवेश की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है.”
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 19:58 IST