Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 20:14 IST
Gopalganj News: गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच इन दिनों लगातार सरकारी कार्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं. बुधवार को फुलवरिया के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. वहां बीडीओ और सीओ गायब थे. दोनों अधिका...और पढ़ें
जांच करने पहुंचे डीएम
गोपालगंज. जिले के डीएम प्रशांत कुमार सीएच इन दिनों एक्शन मोड में है और लगातार सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. पहले अस्पताल की जांच की, फिर शिक्षा विभाग और कृषि विभाग में छापा मारा और अब प्रखंडों में छापेमारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को अचानक पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के गांव फुलवरिया पहुंच गए. यहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण शुरू कर दिया.
निरीक्षण के क्रम में पाया कि कार्यालय में ना तो प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं और ना ही अंचल अधिकारी हैं. इस पर डीएम भड़क गए और दोनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया और शो-कॉज़ कर दिया. इसके अलावा गायब कार्यो में मिली खामियों को लेकर भी अधिकारियों और कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है.
कई दिनों से गायब हैं बीडीओ
फुलवरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आगत एवं निर्गत पंजी की जांच में पाया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार अनुपस्थित है. उपस्थिति पंजी जांच क्रम में प्रखंड स्तर एवं अंचल स्तर पर अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित लोगों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के इस कार्रवाई से जिले के सभी विभाग तथा प्रखंडों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों में इस बात का डर है कि डीएम कहीं उनके कार्यालय की जांच करने ना पहुंच जाए. सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यो को दुरुस्त करने में लगे हैं.
रजिस्ट्री ऑफिस के डाटा ऑपरेटर पर कार्रवाई
अवर निबंधन कार्यालय फुलवरिया के कार्यालय के अंदर अत्यधिक भीड़ एवं प्रवेश निषेध क्षेत्र में भी अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि फोटो एवं अन्य कागजातों के नाम पर लोगों से पैसे की उगाही की जाती है. जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक सप्ताह का वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यालय के किसी भी कमरे के बाहर नेम प्लेट एवं कार्य तालिका नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई.
हाजिरी बनाकर अस्पताल से गायब थे डॉक्टर
रेफरल अस्पताल फुलवरिया का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अस्पताल के सीढ़ियों पर गंदगी जमा है, जिसे लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई एवं नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया गया. उपस्थिति पंजी की जांच की गई और उपस्थिति ली गई. अनुपस्थित कर्मी उपस्थिति लगाकर नदारद पाए गए. अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया. अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर का भी वेतन बंद कर स्पष्टीकरण पूछा गया.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 20:14 IST