Last Updated:January 22, 2025, 19:59 IST
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए. उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा. अर्शदीप ने यह र...और पढ़ें
नई दिल्ली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वो कमाल कर दिया है जिसे इससे पहले किसी भी भारतीय ने नहीं किया था.टीम इंडिया के इस होनहार गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहले टी20 में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. टी20 विश्व कप के हीरो रहे अर्शदीप पिछले कुछ समय से धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बेहद कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों की संख्या 97 पर पहुंच गई है.कोलकाता के ईडन गार्डंस में अर्शदीप ने शुरुआती 11 गेंदों के भीतर इतिहास कायम किया.उन्होंने बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा. चहल ने 80 गेंदों पर 96 विकेट चटकाए हैं जबकि अर्शदीप 61 मैचों में उनसे आगे निकल गए. 25 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप पहले टी20 में भारत के इकलौते पेसर रहे. मोहम्मद शमी को पहले टी20 में नहीं खिलाया गया. अर्शदीप ने तीसरी गेंद पर फिल साल्ट को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया जबकि बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों लपकवाया. उन्होंने 11 गेंदों के भीतर दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा .
अर्शदीप सिंह बन सकते हैं सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. वह अपना 61वां टी20 मैच खेल रहे हैं. अगर वह इस मैच में 3 विकेट और ले लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रऊफ ने अपने 71वें मैच में 100वां टी20 विकेट लिया था. टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने का ओवरऑल रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के नाम है, जिन्होंने अपने 53वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
पंजाब ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीदा
अर्शदीप सिंह ने आखिरी बार नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए खेला था.उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम को 3-1 से सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पंजाब के इस क्रिकेटर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 19:59 IST