Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 20:03 IST
Trap Crop Technique : ट्रैप क्रॉप एक ऐसी तकनीक है, जिसमें कीटों को मुख्य फसल से दूर रखने के लिए उसके आसपास आकर्षक फसलें उगाई जाती हैं, इससे कीट ट्रैप क्रॉप पर हमला करते हैं और मुख्य फसल सुरक्षित रहती है. जैसे फ...और पढ़ें
फूलगोभी
शाहजहांपुर : फूलगोभी की खेती पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर की जाती है. जनवरी के महीने में फूलगोभी की फसल में कई कीट और रोग लग जाते हैं जो फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. उन्हीं में से एक है डायमंड बैक मोथ नाम का कीट जो कई बार पूरी फसल को बर्बाद कर देता है. यह कीट बढ़ते हुए तापमान में तेजी के साथ फैलता है. इस कीट की रोकथाम के लिए किसान जैविक और देसी उपाय भी कर सकते हैं. अगर समय पर किसान ये उपाय कर लें तो फूलगोभी में होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि डायमंड बैक मोथ नाम का कीट फूल गोभी की फसल के सबसे बड़ा खतरा है. इसकी चपेट में आने से फसल कई बार 80 से 90% तक बर्बाद हो जाती है तो कई बार पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. इस कीट का प्रसार लार्वा के माध्यम से होता है. लार्वा पूरे खेत में फैलती है और पौधे के पूरे पत्ते खा जाती है. कीट से बचने के लिए किसान ट्रैप क्रॉप या जैविक उपाय भी कर सकते हैं.
फूलगोभी के 2 लाइन के बीच करें ये काम
ट्रैप क्रॉप को किसी खास प्रकार की कीट को पकड़ने के लिए अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. ट्रैप क्रॉप वो फसल होती है, जो मुख्य फसल के चारों ओर बाउंडरी में या स्ट्रिप रूप में लगाया जाता है. ट्रैप क्रॉप लगाने के लिए किसान फूलगोभी की तीन लाइनों के बाद एक लाइन सरसों के पौधों की लगा सकते हैं. ऐसा करने से कीट सरसों के पौधे की ओर आकर्षित हो जाएगा. फूलगोभी को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. ऐसा करने से 80 से 90% तक कीट को सरसों ट्रैप कर लेगी.
ये उपाय भी कारगर
फूलगोभी को कीट से बचाने के लिए किसान जैविक उपाय भी कर सकते हैं. किसान नीम ऑयल एक्सट्रैक्ट 4% लेकर पानी में घोल बनाते हुए फसल पर छिड़काव कर दें. ऐसा करने से फूलगोभी में 15 दिनों में कीट का नियंत्रण हो जाएगा. अगर ये सभी उपाय करने के बावजूद भी डायमंड ब्लैक मोथ की रोकथाम नहीं हो पाई है तो किसान रासायनिक उपाय कर सकते हैं. किसान किसी अच्छी कंपनी का सिस्टमिक रसायन लेकर फसल पर छिड़काव कर दें. कीट की रोकथाम हो जाएगी.
Location :
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 20:03 IST
फूलगोभी की 2 लाइन के बीच लगा दें सरसों... जाल में ट्रैप हो जाएगा खतरनाक कीड़ा