Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 18:17 IST
MPPSC Topper: स्वाति सिंह की सफलता यह दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. उनकी यह उपलब्धि सतना जिले और पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.
सतना की स्वाति ने एमपीपीएससी में हासिल की सातवीं रैंक, बनेंगी डिप्टी कलेक्टर
शिवांक द्विवेदी , सतना: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2022 की परीक्षा में सतना जिले के दलदल निवासी स्वाति सिंह ने 7वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनने का गौरव प्राप्त किया. उनकी इस सफलता से पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल है.
स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जब स्वाति पहली बार सतना पहुंचीं, तो रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. शहर के लोग बड़ी संख्या में उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे. हर कोई इस होनहार बेटी के स्वागत में उत्साह से भरा नजर आया.
माता-पिता को दिया सफलता का क्रेडिट
स्वाति ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.उन्होंने बताया कि 2017 से उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की थी.शुरुआत में यूपीएससी की तैयारी की, लेकिन MPPSC के लिए उन्होंने सेल्फ-स्टडी पर भरोसा किया. स्वाति ने कहा कि मेहनत और धैर्य के साथ पढ़ाई करने से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.स्वाति की इस सफलता पर उनके माता-पिता और बहन ने अपनी खुशी जाहिर की.
मां ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है.पिता ने कहा कि मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है. यह दिन हमारे लिए सपना सच होने जैसा है. बहन ने बताया कि स्वाति बचपन से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित थीं.स्वाति की सफलता ने सतना और पूरे राज्य के युवाओं को प्रेरित किया है.उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को संदेश दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें असफलताओं से निराश हुए बिना लगातार प्रयास करते रहना चाहिए.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 18:16 IST