Last Updated:January 22, 2025, 18:15 IST
CISF Constable Recruitment 2025 : सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. सीआईएसएफ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर 1000 से अधिक वैकेंसी है.
CISF Constable Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल के 1124 पदों भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 फरवरी से 4 मार्च तक किया जा सकता है. आवेदन सीआईएसएफ की वेबसाइट cisfrectt.gov.in पर जाकर करना है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआईएसएफ में 1124 वैकेंसी में से 845 कांस्टेबल/ड्राइवर की और 279 कांस्टेबल/ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर पद की है. 10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में भर्ती होने का शानदार मौका है.
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता
उम्र सीमा : कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हैवी मोटर वीकल/ट्रांसपोर्ट वीकल या लाइट मोटर वीकल या गीयर वाली मोटर साइकिल चलाने का लाइसेंस होना चाहिए. वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
शारीरिक मापदंड
सीना : जनरल, EWS, एससी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना 80 सेमी और फुलाने के बाद 85 सेमी होना चाहिए. गढ़वालियों, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा के अलावा सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों का सीना 78 सेमी और फुलाने के बाद 83 सेमी होना चाहिए. वहीं, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना 76 सेमी और फुलाने के बाद 81 सेमी होना चाहिए.
हाईट : जनरल, EWS, एससी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाईट 167 सेमी और गढ़वालियों, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा के अलावा सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों की हाईट 160 सेमी होनी चाहिए. एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों की भी हाईट 160 सेमी होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में पे लेवल 3 के अनुसार 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये मिलेंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 18:15 IST