Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 20:28 IST
Stray Dog Attack In Ghaziabad Society : गाज़ियाबाद की 250 से अधिक हाई राइज गेटेड सोसाइटीज पिछले कई सालों से आवारा कुत्तो से परेशान हैं. जो सोसाइटी के कॉमन एरिया में हमेशा वहां के बच्चें, बुजुर्गो और महिलाओं को आ...और पढ़ें
गाजियाबाद : गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित महागुण मस्कट सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. सोसायटी के लोगों ने बताया कि आवारा कुत्ते खासकर छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि डॉग फीडिंग के लिए सोसायटी में विशेष स्थान निर्धारित किए हैं, जहां नियमित रूप से भोजन भी डाला जाता है. फिर भी कुत्ते सोसायटी में घुसकर लोगों पर हमला करते हैं. स्थिति यह है कि गार्ड या निवासी कुत्तों को भगाने की कोशिश भी नहीं कर सकते, क्योंकि कुत्ता प्रेमी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा देते हैं.
आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने हाथों में बैनर लेकर पैदल मार्च किया और आवारा कुत्तों को यहां से हटाने की मांग की. निवासियों का कहना है कि कुत्तों के कारण उनके परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है और बच्चों की जान खतरे में है. लगातार बढ़ रही कुत्तों के काटने की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.
हर साल बढ़ रहे मामले
गौरतलब है कि गाज़ियाबाद की 250 से अधिक हाई राइज गेटेड सोसाइटीज पिछले कई सालों से आवारा कुत्तो से परेशान हैं. जो सोसाइटी के कॉमन एरिया में हमेशा वहां के बच्चें, बुजुर्गो और महिलाओं को आये दिन अपना शिकार बना रहे हैं. आवारा कुत्तो का इतना आतंक बढ़ गया है कि सोसाइटी निवासियों ने खासकर बच्चों एवं बुजुर्गो ने अपने फ्लैट से निकलना कम कर दिया है. गौरतलब है कि गाजियाबाद में कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर शहरों में घटनाएं बढ़ी हैं. हर साल लाखों रुपये का बजट नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतें कुत्तों के बधियाकरण पर खर्च करते हैं. बावजूद इसके कुत्तों के काटने के चार साल में दो गुने हो चुके हैं.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 20:28 IST
आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे गाजियाबाद की इस पॉश सोसायटी के लोग, बच्चों पर लग