Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 22, 2025, 18:12 IST
Budget 2025 Expectations : गिरिडीह के बेरोजगार युवाओं की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग है कि रोजगार बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएं, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर समय पर पूर्ण की जाए. इसके साथ...और पढ़ें
युवाओं की मांग
गिरिडीह. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी में देश का आम बजट पेश करने वाली हैं. सभी देशवासियों को इनसे काफी उम्मीदें हैं. इसमें महंगाई, रोजगार, शिक्षा जैसे कई सेक्टर पर जोर होगा. ऐसे में युवाओं को भी वित्त मंत्री से कई मांग है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये दूसरा पूर्ण बजट होने वाला है. ऐसे में गिरिडीह के युवा क्या चाहते हैं, वो और कौन से काम पहले करने का सुझाव दे रहे हैं. ये जाना लोकल18 की टीम ने.
गिरिडीह के बेरोजगार युवाओं की वित्त मंत्री से मांग है कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएं. इसके साथ ही कहा कि वो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पेपर लीक हो जाता है. इसका खामियाजा प्रतिभागी छात्रों को उठाना पड़ता है. उनकी मांग है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाया जाए. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया भी समय से पूरा किया जाए.
प्रतिभागी छात्रों के बारे में सोचे सरकार
लोकल18 से बात करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि उनकी वित्त मंत्री से मांग है कि समय समय से भर्ती किया जाए. इसके साथ ही गिरिडीह में पर्यटन के कई जगह हैं जिसमें खंडोली डैम, उसरी वाटरफॉल, पारसनाथ पहाड़ है जिसे डेवलप करना चाहिए. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं एक अन्य युवा ने कहा कि रेलवे की एनटीपीसी वेकेंसी 2019 में आई थी, लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. ऐसे में वेकेंसी को समय से पूरा किया जाए. इसके साथ ही वेकेंसी को भी बढ़ाया जाए. वहीं एक अन्य युवा ने कहा कि राज्य सरकार अच्छा नहीं कर रही है. बार-बार पेपर लीक हो जाता है. इसके साथ ही मांग की कि बेरोजगार युवाओं को भी भत्ता दिया जाए. अगर महिलाओं को मईया सम्मान योजना दिया जा रहा है तो युवाओं से किए गए वादे भी राज्य सरकार पूरा करे.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 18:12 IST