Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 18:14 IST
Farming techniques: सांगली के युवक प्रणव शिंदे ने मिर्च की खेती से 4 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. उन्होंने आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रिप इरिगेशन, कीटनाशकों और मल्चिंग पेपर का उपयोग कर सफल मिर्च उत्पादन किया.
सांगली जिले के वलवा तालुका स्थित आष्टा में एक युवक ने मिर्च की खेती को लेकर अपनी मेहनत और समझदारी से न केवल अच्छा मुनाफा कमाया, बल्कि अन्य किसानों के लिए भी एक प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं. 26 साल के प्रणव शिंदे ने अपने 25 गुंठे के खेत में हरी मिर्च उगाकर साबित कर दिया है कि अगर सही तरीके से खेती की जाए तो खेती से मुनाफा कमाना बिल्कुल संभव है.
कैसे मिली सफलता?
प्रणव ने अपनी खेती की शुरुआत के लिए पहले खेत में अच्छे से तैयारियां कीं. उन्होंने छह ट्रॉली गोबर डालकर खेत की उर्वरता को बढ़ाया. इसके बाद, खड़ी और क्षैतिज जुताई करके क्यारियाँ तैयार कीं. सितंबर महीने में, उन्होंने नर्सरी से 786 सेमिनस मिर्च के लगभग चार हजार पौधे खरीदे और इन्हें पांच गुणा डेढ़ फीट के बीच लगाए. इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मिर्च के पौधों को पर्याप्त पानी और खाद मिलती रहे.
स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल
प्रणव ने मिर्च की खेती के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया, जिससे पानी की सही आपूर्ति सुनिश्चित हुई. इसके साथ ही उन्होंने पौधों पर कीटनाशकों का छिड़काव भी समय-समय पर किया ताकि फफूंद, पपड़ी और कीड़े जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके. रोपण के बीस दिन बाद, उन्होंने काले तार और छड़ी से मिर्च के पौधों को सहारा दिया और तनाव को नियंत्रित करने के लिए मल्चिंग पेपर बिछाया. इन सब उपायों के कारण मिर्च की फसल ने बंपर उत्पादन दिया.
12 टन मिर्च का उत्पादन
प्रणव की मेहनत रंग लाई जब मिर्च की फसल ने 45 दिन में अंकुरित होना शुरू किया. पहले कटाई में उन्होंने 200 किलो मिर्च तोड़ी और अंत में कुल 12 टन मिर्च का उत्पादन किया. मुंबई बाजार में मिर्च की कीमत अच्छी होने के कारण, उन्होंने अपनी 25 गुंठे की भूमि से लगभग 4 लाख रुपये का मुनाफा कमाया.
क्या है आगे का प्लान
प्रणव की सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर युवा किसान आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर मेहनत करें तो कृषि से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अब प्रणव ने डेढ़ एकड़ का और मिर्च का प्लॉट तैयार किया है और वह आगे तीन एकड़ और मिर्च की खेती करने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने यह संदेश भी दिया है कि अगर किसान सजगता से ध्यान दें और सब्जी की खेती करें तो वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं.
First Published :
January 22, 2025, 18:14 IST
26 साल का ये किसान कमाल कर रहा है! मिर्च की खेती से 4 लाख की इनकम...जानिए कैसे