Last Updated:January 22, 2025, 15:20 IST
रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे, जिससे बीकेसी मैदान पर दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे।
मुंबई. मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की टीम गुरुवार से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरे चरण की शुरुआत करेंगी. इस मुकाबले में सबकी नजर एक दशक बाद रणजी में उतर रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है. उनके साथ टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. रोहित के मुकाबले में उतरने की वजह से मैच के दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है.
बीकेसी मैदान पर केवल 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है, जहां मुंबई की टीम नियमित रूप से अपने लीग मैच खेलती है. एक एमसीए अधिकारी ने पीटीआई को बताया. “अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और हमने प्रशंसकों के बैठने की क्षमता को 500 तक बढ़ा दिया है.”
मुंबई, एलीट ग्रुप ए में बारोडा और दूसरे स्थान पर काबिज जम्मू-कश्मीर के बाद तीसरे स्थान पर है और प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. मुंबई की कप्तानी अनुभवी अजिंक्य रहाणे करेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए कहा. रोहित ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीमों की घोषणा के दौरान रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मैच में खेलने की पुष्टि की थी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने राज्य की टीम के लिए अगले घरेलू मैच में खेलेंगे, तो रोहित ने जवाब दिया, “मैं खेलूंगा.”
हाल ही में रोहित के फॉर्म पर सवाल उठे हैं, खासकर उनके पिछले आठ टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी दौरा शामिल है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 15 जनवरी को मुंबई के लिए एक ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए थे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया था कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू सर्किट में खेलने को अनिवार्य कर दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 15:20 IST