Last Updated:January 22, 2025, 18:36 IST
chhattisgarh News : ये कहानी है राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली 61 वर्षीय दमयंती सोनी की. दमयंती सोनी जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर है. पति की मृत्यु के बाद ...और पढ़ें
राकेश यादव. राजनांदगांव. राजनांदगांव की एक महिला जेसीबी चलाती है. लोग देखकर हैरान हो जाते हैं. जेसीबी चलाकर महिला अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जेसीबी चलाकर कई अवॉड अपने नाम कर चुकी दमयंती सोनी छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली हैं. 61 वर्षीय दमयंती सोनी इस महीने जापान जाकर अपना जौहर दिखाएंगी.
राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली 61 वर्षीय दमयंती सोनी जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर है. जिले सहित प्रदेश में अपनी पहचान बन चुकी दमयंती सोनी जेसीबी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं. पति की मृत्यु के बाद 2012 से ही दमयंती सोनी जेसीबी चला रही हैं. वह अपने एक बेटे और बेटी के साथ रहती हैं. बेटी की शादी हो चुकी है. अपनी कड़ी मेहनत से दमयंती ने जेसीबी चलाकर अपने दम पर एक जेसीबी खरीदी. वह आज महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं. अब जापान में भी अपना कमाल दिखाएंगी. आर्थिक तंगी के कारण 2020 और 2023 में जापान नहीं जा पाई थीं.
अब छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी मदद की है. 3 लाख से अधिक उन्हें सहायता दी गई है. इस महीने जनवरी में वह जापान जाएंगी. जेसीबी चलाने का होना जौहर दिखाएंगी. उन्होंने नोएडा में आयोजित एक्सपो में भी शामिल होकर अपने जेसीबी चलाने का जौहर दिखाया है. 61 वर्ष की उम्र में फर्राटेदार जेसीबी चलाती हैं जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
दमयंती सोनी ने बताय, ‘2010 में मेरे पति का निधन हो गया था. मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे थोड़ा बहुत जेसीबी के बारे में नॉलेज था. मैंने 2012 से इसे चलाना शुरू कर दिया. अब मैं हैवी मशीनों को चला लेती हूं. मेरी उम्र में को देखते हुए कई कंपनियां एक्सपो शो में मुझे बुलाते हैं. मैं जापान जाने वाली हूं. छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख रुपये की मदद की है.’
First Published :
January 22, 2025, 18:36 IST
पति के मौत के बाद महिला ने शुरू किया ऐसा काम, आने लगे विदेश से आमंत्रण