Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 18:29 IST
आजमगढ़ में पहली बार सेंटर आफ एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण होने जा रहा है जिले में इस एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण 15 करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह केंद्र विज्ञान के क्षेत्र में शोध कर रहे युवाओं के लिए बेहद उपयोग...और पढ़ें
जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़
आजमगढ़: जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार की पहल पर उत्कृष्ट केंद्र का निर्माण कराया जाएगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में 15 करोड रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं हाईटेक साइंस लैब भी मौजूद होगा. इस केंद्र में बच्चों के नामांकन और विद्यालयों में बच्चों के ठहराव संबंधित विषय पर शोध भी किया जाएगा.
इस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के निर्माण के बाद इसमें स्मार्ट क्लास आईसीटी लैब गणित एवं विज्ञान की प्रयोगशालाएं लैंग्वेज लैब एवं मल्टीपरपज हॉल भी विकसित किया जाएगा. इस उत्कृष्ट केंद्र को विकसित किए जाने के पीछे का उद्देश्य है कि शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, एकेडमिक रिसर्च, विद्यालयों की मॉनिटरिंग, पाठ्यक्रम सामग्री का विकास एवं शोध आदि कार्य हो पाए.
मैथ एवं साइंस लैब का भी होगा निर्माण
इस नए उत्कृष्ट केंद्र के निर्माण से विद्यालयों के अकादमिक समस्याओं के समाधान में भी मदद मिल सकेगी. इसके अलावा डीएलएड के छात्र-छात्राओं को ऑडियो व वीडियो की मदद से हर पाठ्यक्रम को आसानी से समझने में भी मदद मिल सकेगी. मैथ एवं साइंस लैब के निर्माण से छात्रों के अंदर प्रयोगात्मक शैली के विकास की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से इस नए उत्कृष्ट केंद्र को बनाने के लिए 5 एकड़ की जमीन चिन्हित की गई है. शासन की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
शिक्षा की व्यवस्था बनेगी बेहतर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय ने बताया कि बच्चों को उच्च एवं बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों की हर तरीके से सक्षम बनाया जा सके. इसमें अकादमिक स्तर पर शोधार्थियों को शोध करने की अधिक सुविधा मिल सकेगी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण से शिक्षा की व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सकेगी.
Location :
Azamgarh,Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 18:28 IST
अब आजमगढ़ में खुलेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस सेंटर, यहां टीचर्स को मिलेगी कई सुविधा