Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 18:27 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां एक हिंदू बहन की बेटी की शादी में मुस्लिम भाई पहुंचा और हर रस्म निभाई. लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एकता की मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई. यहां एक हिंदू बहन की बेटी की शादी में मुस्लिम भाई पूरे परिवार के साथ जा पहुंचा. लोगों ने उसकी स्वागत किया और उसने खुशी-खुशी उनकी पहनाई गई पगड़ी पहन ली. इसके बाद मुस्लिम युवक ने शादी में भात भरने की रस्म निभाई. तो हरकोई उसकी तारीफ करने लगा. भाई-बहन के रिश्ते की अनोखी मिसाल पेश कर दी. अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
हिन्दू बहन के मान की रक्षा के लिए एक मुस्लिम भाई अपने पूरे परिवार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार भात भरने पहुंचा. भात भरने आए मुस्लिम भाई के बहन और ससुराल पक्ष द्वारा भव्य स्वागत किया. मुस्लिम भाई ने भात भरके आपसी भाई चारे की एक मिशाल पेश की, जिसकी चर्चा अब पूरे आसींद उपखंड क्षेत्र में हो रही है.
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ में खो गई सास, खूब रोई बहू, लोगों ने कहा- इसको देखकर लगता है…
भीलवाड़ा जिले के मोड़ का निम्बाहेड़ा में जन्मी दुर्गा कंवर राव के बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया और उसके कोई भाई नहीं था. इसके कारण उसने बचपन में ही गांव के रहने वाले जाकिर हुसैन रंगरेज को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया था. 20 साल पहले जब दुर्गा कंवर की शादी सालरमाला गांव के शंकर सिंह राव से हुई तब भी उसके भाई जाकिर हुसैन ने कपड़े और आभूषण देकर विदा किया था. इसके साथ ही समय-समय पर कईं कार्यक्रम में जाकिर हुसैन ने अपने भाई होने का वादा निभाया और सुख-दुख में उसके साथ खड़ा रहा.
दुर्गा कंवर को जाकिर हुसैन ने बचपन में वचन दिया था कि उसके भाई नहीं है पर मैं भी तेरा सगा भाई हूं और समय आने पर भात जरूर लेकर आऊंगा. अब जब दुर्गा कंवर की बेटियों की शादी रचाई तो पिता शंकर सिंह राव ने भी निमंत्रण पत्रिका में छपवाया का भात पीहर पक्ष जाकिर हुसैन रंगरेज की ओर से लाया जाएगा. यह देखकर हरकोई जाकिर की तारीफ करने लगा. दो अलग समुदाए के बीच रिश्तों की अनूठी मिसाल पेश की गई.
शादी में भाई जाकिर हुसैन अपने परिवार हाजी हनीफ मोहम्मद, गुलाम नबी, शेरु मोहम्मद, पीरु मोहम्मद, आशिक हुसैन, बिस्मिल खान, फारूक डायर के साथ ढ़ोल नगाड़े बजाते नाचते गाते हुए सालरमाला गांव आए और धूमधाम से अपने हिंदू बहन दुर्गा कंवर राव का भात भरा. इस दौरान बहन और ग्रामीणों ने भी मुस्लिम परिवार के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और पुष्प वर्षा से सभी का स्वागत कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 18:27 IST