Last Updated:January 22, 2025, 18:36 IST
HUL ने 2,955 करोड़ रुपये में जयपुर स्थित स्किनकेयर स्टार्टअप Minimalist में 90.5% हिस्सेदारी खरीदी. Minimalist की तेजी से बढ़ती ग्रोथ और मुनाफे ने इस डील को संभव बनाया। इस अधिग्रहण से HUL को डायरेक्ट-टू-कंज़्यू...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- HUL ने Minimalist में 90.5% हिस्सेदारी खरीदी.
- Minimalist का मूल्यांकन 3,000 करोड़ रुपये हुआ.
- Minimalist का राजस्व 89% बढ़कर ₹350 करोड़ हुआ.
नई दिल्ली. एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने जयपुर आधारित स्किनकेयर स्टार्टअप Minimalist में 90.5% हिस्सेदारी खरीदी है. यह डील 2,955 करोड़ रुपये की है, जिसकी घोषणा HUL ने अपने तिमाही नतीजों के दौरान 22 जनवरी को की. Minimalist की सफलता और तेजी से बढ़ती ग्रोथ ने इस डील को संभव बनाया. पिछले तीन वर्षों में कंपनी का मूल्यांकन लगभग 630 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये हो गया. यह डील डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर (D2C) सेगमेंट में स्किनकेयर उद्योग की सबसे बड़ी डील में से एक मानी जा रही है.
HUL ने इस डील में 90.5% हिस्सा मौजूदा निवेशकों, जिनमें Peak XV Partners शामिल हैं, से खरीदा. शेष 9.5% हिस्सा अगले दो वर्षों में कंपनी के संस्थापकों राहुल यादव और मोहित यादव से खरीदा जाएगा. दोनों संस्थापक कंपनी के संचालन को जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- नाम के लिए भाई-भाई में 5000 करोड़ का झगड़ा, कोर्ट पहुंच गया मामला, क्या हुआ फैसला?
Minimalist की वित्तीय स्थिति
Minimalist ने वित्त वर्ष 2024 में 350 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल के 184 करोड़ रुपये की तुलना में 89% अधिक है. इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया. Minimalist पिछले चार वर्षों से लगातार मुनाफे में है.
स्किनकेयर सेगमेंट में HUL की मजबूती
इस अधिग्रहण से HUL को डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर स्किनकेयर बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी. Minimalist की बढ़ती लोकप्रियता और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ने इसे इस अधिग्रहण के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बना दिया. HUL और Minimalist की इस साझेदारी से स्किनकेयर क्षेत्र में नई संभावनाओं के खुलने की उम्मीद है, जिससे ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं मिलेंगी.
कंपनी के बारे में
मिनिमलिस्ट एक भारतीय स्किनकेयर ब्रांड है, जिसकी स्थापना 2020 में मोहित यादव और राहुल यादव ने जयपुर में की थी. यह ब्रांड अपने विशेष सामग्री-आधारित उत्पादों के लिए जाना जाता है और सीधे उपभोक्ताओं को उत्पाद प्रदान करता है. वित्त वर्ष 2024 में, मिनिमलिस्ट का राजस्व 89% बढ़कर लगभग ₹350 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹184 करोड़ था. इसी अवधि में, कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना होकर ₹11 करोड़ पहुंच गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 18:36 IST