Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 15:24 IST
Kanpur latest quality : 29 जनवरी तक रहेगा मोतिया झील में लगा 'खादी उत्सव', खरीदें 50 रुपये से लेकर 50 हजार तक के आइटम.
उत्पाद
कानपुर. कई ऐसी कलाएं हैं जो खास उत्सव या खास कार्यक्रमों में देखने को मिलती है. देशभर में ऐसे सैकड़ों कारीगर हैं जिनकी कला को बाजार नहीं मिल पाता. इससे उनकी कला उपेक्षित होती चली जाती है. कलाओं को उचित कीमत और मंच दिलाने के लिए सरकार प्रदर्शनी और महोत्सव इत्यादि करती रहती है. कानपुर महानगर में भी इन दिनों खादी उत्सव का आयोजन किया गया है. यहां प्रदेश और प्रदेश से बाहर से आए कारीगर अपने-अपने उत्पादों को बेच रहे हैं. लोग भी इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
29 जनवरी तक उत्सव
कानपुर महानगर में मोतिया झील में लगा ‘खादी उत्सव’ 29 जनवरी तक रहेगा. यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. ये समय प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भी है. मेरठ से आई एक खास चटाई की डिमांड काफी देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में ये चटाई महाकुंभ भी गई है. यह सड़क किनारे निकलने वाली घास से बनी हुई है. इसके ऊपर मखमली कारपेट लगी है, जो कहीं पिकनिक मानने के लिए काफी उपयुक्त है. इसे कैरी करना बेहद आसान है. लोग बड़ी संख्या में इस चटाई को खरीद रहे हैं. इसकी कीमत 600 से 1100 रुपये है.
50 से 50 हजार तक
कानपुर के इस ‘खादी उत्सव’ में 50 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक के उत्पाद मिल रहे हैं. घर सजाने के लिए भी यहां कई खास आइटम बिक रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसमें बकरे के चमड़े बने खिलौने लोग खूब खरीद रहे हैं. बनारस से आए लकड़ी के खिलौने की भी काफी डिमांड है. मेरठ से आए राम गोपाल यादव कहते हैं कि बकरे के चमड़े से बने खिलौने उन्होंने तैयार किए हैं. ये खिलौने बेहद डिमांडिंग रहते हैं. ये खिलौना देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में धूम मचा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन और जापान से इनकी काफी मांग आ रही है.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 15:24 IST