Last Updated:January 22, 2025, 18:25 IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में एक ऐसा युवा है, जिसके पास न डिग्री है, न डिप्लोमा वह बस अपने अनुभव के आधार पर वर्कशॉप चलाता है, और 5 युवाओं को ट्रेनिंग भी दे रहा है. दिन में सात से आठ गाड़ियों का इंजन से संबंधित क...और पढ़ें
वर्कशॉप
झुंझुनूं:- आज हम आपको झुंझुनूं जिले के एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास न कोई डिग्री है और न कोई डिप्लोमा. वह अपने अनुभव के आधार पर वर्कशॉप चलाता है, और 5 युवाओं को ट्रेनिंग भी दे रहा है. आपको बता दें, कि ये युवा कुछ ही समय में गाड़ियों की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर देता है. जहां लोग इसके लिए पढ़ाई लिखाई करके भी सफल नहीं हो पाते हैं, वहीं ये युवा अपने अनुभव के बलबूते पर पिछले काफी सालों से झुंझुनू में अपनी एक वर्कशॉप चल रहा है. वह बताता है, कि आज लोग कंपनियों में काम करवाने की बजाय उनसे काम करवाने में ज्यादा विश्वास करते हैं.
2008 से कर रहे हैं इस लाइन में काम
गाड़ी ठीक करने के बारे में जानकारी देते हुए फिरोज ने बताया, कि वे 2008 से इस लाइन में काम कर रहे हैं. शुरुआती दौर में उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू किया. वहीं से अपने काम और लगन के बलबूते पर उन्होंने गाड़ी की छोटी सी कमियों से लेकर बड़ी से बड़ी कमियों को दूर करना सीखा. फिरोज ने आगे बताया, कि वह मारुति, होंडा, हुंडई, महिंद्रा व किसी भी कंपनी की गाड़ी के इंजन में या फिर इलेक्ट्रिक से संबंधित कोई भी समस्या होती है, उसका समाधान आसानी से कर देते हैं. गाड़ी में होने वाली समस्या के बारे में पता लगाने के लिए वह खुद गाड़ी का ट्रायल लेते हैं, उसी से उन्हें पता चल जाता है कि गाड़ी में क्या समस्या आ रही है. उन्होंने बताया, कि जब भी खुद गाड़ी को चलाते हैं, तो उससे उन्हें अंदाजा हो जाता है, कि गाड़ी के कौन से पार्ट में इस समय समस्या आ रही होगी, उसके बाद वह उसे खोलकर ठीक कर देते हैं.
4 से 5 युवाओं को सिखा रहे हैं काम
फिरोज ने जानकारी देते हुए बताया, कि वे 2017 से अपनी खुद की एक वर्कशॉप चला रहे हैं. जहां उन्होंने अब तो युवाओं को ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है. आज उनके पास चार से पांच युवा काम सीख रहे हैं. अब तक बहुत से युवाओं को उन्होंने काम सिखाया है. वह काम के बलबूते पर ही झुंझुनूं में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. आज लोग कंपनियों में काम करवाने की बजाय उनसे काम करवाने में ज्यादा विश्वास करते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, कि उनकी वर्कशॉप के पास कई कंपनियों की वर्कशॉप हैं. वहां पर भी कई बार समस्या का समाधान नहीं हो पता है, तो लोग उनके पास भेजते हैं. वह अपने अनुभव के बलबूते पर उस समस्या का समाधान कर देते हैं. उन्होंने बताया, कि दिन में सात से आठ गाड़ियों का इंजन से संबंधित काम उनकी वर्कशॉप पर हो जाता है. अभी तो उनके द्वारा आधुनिक तकनीकों से भी काम किया जा रहा है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 18:25 IST