Agency:News18India
Last Updated:January 22, 2025, 15:33 IST
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पतंग उड़ाते हुए नजर आए. साथ ही शमी ने अपनी वापसी को लेकर भी बातें बताई.
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. सीरीज का पहला मैच आज यानि 22 जनवरी से खेला जाएगा. मैच शुरू से पहले बीसीसीआई ने शमी का वीडियो अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया हैं. वीडियो में शमी पतंग के साथ दिखते हैं. मोहम्मद शमी कहते हैं, “पतंग उड़ाए बहुत टाइम हो गया है. पंत उड़ाए हुए तो करीब 15 साल के आसपास हो गए. क्योंकि जब घर से निकले, उसके बाद पतंग उड़ाने को मिली नहीं. उसके बाद सिर्फ बॉल ही हाथ में आई है.’
इस वीडियो में शमी पतंग बनाने के साथ साथ अपनी 1 साल की जर्नी को भी बता रहे हैं. उन्होंने पतंग के बैलेंस को क्रिकेट से जोड़ा. अगर आप क्रीज पर सेट हुए तो रन बनाओगे और बॉलिंग में विकेट मिलेगी. लय जरूरी है. हर चीज का एक फ्लो होता है. शमी ने वीडियो में बॉलिंग और पतंग के बैलेंस पर बात करते हुए कहा, “जो भी है, लेकिन बॉलिंग के हिसाब से आपकी बॉडी, फिटनेस, स्किल, आपका माइंडसेट ये सब चीजें बहुत जरूरी हैं. ऐसे ही पतंग का भी बैसेंल होता है.”
शमी ने आगे कहा, “देखो, मांझा हो, बॉल हो या गाड़ी की ड्राइविंग हो… अगर आप मजबूत हैं और आपको खुद पर भरोसा है, तो मुझे नहीं लगता कि आपको कुछ फर्क नजर आएगा. आपको किसी भी काम को करने के लिए कॉन्फिडेंस होना चाहिए.”
वापसी को लेकर शमी ने कहा, “एक साल का इंतजार किया है और एक साल हार्ड वर्क किया है. भागने में भी डर रहता था कि क्या होने वाला है. किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है उस फ्लो से इंजर्ड होकर दोबारा NCA जाकर रिहैब करना और वापसा आना. आप इंजरी से ज्यादा मजबूत होकर आते हो, मुझे ये लगता है क्योंकि आपको कितनी बार वो चीजें रिपीट करनी पड़ती है और मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 15:33 IST