Last Updated:January 22, 2025, 18:22 IST
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली में मुस्तफा कग्गा गैंग के साथ मुठभेड़ में घायल मेरठ एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला...
हाइलाइट्स
- मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर की मौत।
- एनकाउंटर में चार बदमाश मारे गए।
- इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पेट में तीन गोली लगी थी।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मुस्तफा कग्गा गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में घायल मेरठ एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. एनकाउंटर को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं. उन्हें इलाज के लिए पहले तो जिला अस्पताल ले जाया गया था, फिर गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बड़ी आंत का हिस्सा काटकर…
मेदांता में भर्ती रहने के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट से गोलियों को निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान गॉल ब्लैडर को हटाना पड़ा. वहीं बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा था. इंस्पेक्टर सुनील कुमार बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं थे. ऑपेरशन के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई थी, जिसे छोड़ दिया गया था.
20 जनवरी को हुई थी मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोंनों तरफ से ताबड़तोड़ 30 मिनट तक गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने चार बदमाशों को मार गिराया. दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई.
एक लाख के इनामी की मिली थी जानकारी
एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उदपुर ईंट भट्टे के पास तैनाती कर दी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाख इनामी अरशद और उसके साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, वो ऐसा कुछ कर पाते उससे पहले की एसटीएफ ने उनके मंसूबे फेल कर दिए. एनकाउंटर में चार बदमाशों को मार गिराया और मौके से तमांचा, बंदूक, कारबाइन और एक कार बरामद हुई.
Location :
Shamli,Muzaffarnagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 18:22 IST
शामली एनकाउंटर को लीड करने वाले UP के बहादुर STF इंस्पेक्टर नहीं रहे..