Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 22, 2025, 18:22 IST
Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti : जमशेदपुर की बंग बंधू संस्था 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाएगी. इस अवसर पर भव्य झांकी निकाली जाएगी, नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, और...और पढ़ें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जमशेदपुर. जमशेदपुर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था बंग बंधू आगामी 23 जनवरी को देश नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को धूमधाम से मनाने जा रही है. इस खास अवसर पर शहर के सभी बांग्ला भाषी संस्थान एक साथ मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे.
लोकल 18 को जानकारी देते हुए अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा साझा की. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी की सुबह संस्था के चारों जोन- साकची, बिष्टुपुर, परसुडीह, सुंदरनगर, कदमा, सोनारी, बारीडीह, और टेल्को बिरसानगर से महिलाएं, बच्चे और पुरुष साकची पहुंचेंगे.
निकाली जाएगी भव्य झांकी
साकची आई हॉस्पिटल से एक भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो देशभक्ति के माहौल को जीवंत बनाएगी. इस झांकी में महिलाएं और बच्चे देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए नेताजी सुभाष मैदान तक पहुंचेंगे. झांकी के दौरान सांस्कृतिक झलकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो लोगों में उत्साह और प्रेरणा का संचार करेंगी.
नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
नेताजी सुभाष मैदान पहुंचने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सभी संस्थानों की ओर से माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें नेताजी के देशभक्ति और नेतृत्व को प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
एम्बूलेंस का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान एक एम्बुलेंस का उद्घाटन भी होगा, जिसे जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा. यह एम्बुलेंस संस्था को पूर्व विधायक द्वारा प्रदान की गई है. 22 और 23 जनवरी की शाम को दीप प्रज्वलित कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. बंग बंधू का यह आयोजन जमशेदपुर के बांग्ला भाषी समाज की एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगा,
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि वे उनके आदर्शों से प्रेरित होकर देशभक्ति और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ सकें.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 18:22 IST