Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 22, 2025, 15:24 IST
Jugsalai Park Jamshedpur: जमशेदपुर का जुगसलाई नगर परिषद पार्क बच्चों और परिवारों के लिए बेहतरीन स्थान है. यहां हरियाली, रंग-बिरंगे फूल, झूले, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक और शांत वातावरण उपलब्ध हैं.
Fun
जमशेदपुर. आजकल के बच्चे तकनीक के साथ बड़े हो रहे हैं और उनका अधिकतर समय मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बितता है. इससे न केवल उनकी सेहत प्रभावित हो रही है, बल्कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी धीमा पड़ सकता है. ऐसे में बच्चों को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखने के लिए जमशेदपुर के जुगसलाई में स्थित नगर परिषद पार्क एक बेहतरीन विकल्प है.
यह पार्क खासतौर पर बच्चों और परिवारों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. मात्र ₹5 की मामूली प्रवेश शुल्क देकर इस खूबसूरत और हरे-भरे पार्क में एंट्री पाई जा सकती है. पार्क में चारों ओर हरियाली, सुनहरे फूल, और साफ-सुथरी हवा आपको एक ताजगी भरा अनुभव देते हैं.
पार्क की मुख्य विशेषताएँ:
1. हरे-भरे पेड़-पौधे और फूलों की सजावट: पार्क में हर तरफ सुंदर पौधे और रंग-बिरंगे फूल लगे हुए हैं, जो इसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बनाते हैं.
2. जॉगिंग और वॉकिंग रैंप: स्वास्थ्य प्रेमियों के लिए पार्क में अच्छी तरह से बनाए गए जॉगिंग और वॉकिंग ट्रैक हैं, जो सुबह और शाम टहलने वालों से भरे रहते हैं.
3. बच्चों के लिए 10 से अधिक झूले: बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों का विशेष प्रबंध है. झूलों में झूला झूलते, फिसलपट्टी करते और मस्ती करते बच्चे पार्क का सबसे प्यारा दृश्य पेश करते हैं.
4. ओपन जिम: बड़ों के लिए यहां ओपन जिम भी उपलब्ध है, जहां आप फ्री हैंड एक्सरसाइज और योगा कर सकते हैं.
5. सुरक्षा प्रबंध: बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे पार्क को बाउंड्री वॉल से घेरा गया है और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है.
6. पिकनिक के लिए खुला मैदान: पार्क के अंदर एक बड़ा मैदान है, जो परिवार और बच्चों के लिए पिकनिक का आनंद लेने का आदर्श स्थान है.
7. शांत वातावरण: शहरी भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर यह पार्क एक शांत वातावरण प्रदान करता है, जो मानसिक शांति के लिए बहुत उपयुक्त है.
8. बैठने के लिए शेड और बेंच: थकावट महसूस करने पर आपको पार्क में आराम करने के लिए जगह-जगह बेंच और शेड मिलेंगे.
यह पार्क बच्चों के लिए मौज-मस्ती और बड़ों के लिए फिटनेस का अनोखा संगम है. यहां आकर आप अपने बच्चों को खेलता-कूदता और खुश देख सकते हैं, जो आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगा. परिवार के साथ समय बिताने और बच्चों को स्क्रीन से दूर रखने के लिए यह जगह परफेक्ट है.
तो अगली बार जब आपका बच्चा मोबाइल या कंप्यूटर में व्यस्त हो, तो उसे इस पार्क में ले आइए और उसकी सेहत और खुशी दोनों को बढ़ाइए.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 15:24 IST