Last Updated:January 22, 2025, 12:26 IST
Donald Trump New Company : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते के तत्काल बाद एक नई कंपनी बनाने और उसके जरिये 43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने का ऐलान किया है. इससे आम आदमी से लेकर स्पे...और पढ़ें
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालते ही ताबड़तोड़ कई फैसले किए. वैसे तो उन्होंने अपने फैसलों में ज्यादातर नीतिगत चीजों पर ही फोकस रखा, लेकिन एक बड़ा फैसला निवेश को लेकर किया है. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले एक ऐसे सेक्टर में 500 अरब डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपये) निवेश करने का फैसला किया है, जो आपके मोबाइल फोन से लेकर हवाई जहाज और रोजमर्रा की तमाम चीजों को बदलने की क्षमता रखता है.
सबसे बड़ी बात ये है कि इस निवेश के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाकायदा नई कंपनी तक बना डाली है. इस कंपनी के जरिये ही ट्रंप ने इस सेक्टर में 43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने का ऐलान किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के माध्यम से कृत्रिम मेधा (एआई) के बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है. इसे ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है.
क्या है ट्रंप की कंपनी का नाम
ट्रंप की ओर से शुरू किया गया ‘स्टारगेट’ नाम का यह उद्यम, अमेरिकी डेटा केंद्रों में प्रौद्योगिकी कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है. इन तीनों कंपनियों (स्टारगेट, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई) ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना बनाई है. अन्य निवेशक भी इसमें निवेश कर सकेंगे. इसकी शुरुआत टेक्सास में निर्माणाधीन 10 डेटा केंद्रों से होगी.
सैम ऑल्टमैन को बड़ी जिम्मेदारी
ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्टारगेट तुरंत काम शुरू करेगा, ताकि एआई में अगली पीढ़ी की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भौतिक तथा आभासी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके.
1 लाख नौकरियां तत्काल पैदा होंगी
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उस नाम को अपनी पुस्तकों में लिख लें, क्योंकि मुझे लगता है कि आप भविष्य में इसके बारे में बहुत कुछ सुनने वाले हैं. एक नई अमेरिकी कंपनी जो अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी और बेहद तेजी से आगे बढ़ेगी तथा तुरंत 1,00,000 से अधिक अमेरिकी नौकरियों का सृजन करेगी. जाहिर है कि एआई का इन्फ्रा विकसित होगा तो इसका फायदा दुनियाभर में एआई तकनीक के इस्तेमाल को भी मिलेगा, जिसमें आम आदमी के मोबाइल से लेकर हवाई जहाज तक सभी तकनीक आती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 12:26 IST