Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 22, 2025, 15:18 IST
Bhandaru Khaiva Waterfall Chatra: चतरा जिले का बंदारू ख़ैवा जलप्रपात झारखंड के प्राकृतिक वैभव का प्रतीक है. यह जगह न केवल प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करती है, बल्कि उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है जो संघर्षों के ...और पढ़ें
झारखंड पत्थर
Chatra Tourist Attractions: झारखंड के चतरा जिले को प्रकृति ने अपने करिश्माई सौंदर्य से सजाया है. घने जंगलों और प्राकृतिक स्थलों के लिए मशहूर यह इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां के कई अद्भुत स्थानों में से एक है लावालौंग प्रखंड में स्थित बंदारू ख़ैवा जलप्रपात, जिसे लोग “मंगल ग्रह की धरती” के नाम से भी जानते हैं.
यहां दिखेगी अनोखी चट्टानें
बंदारू ख़ैवा जलप्रपात की विशेषता यहां की अद्भुत चट्टानें हैं, जो मानो किसी कुशल कारीगर ने बड़े फुर्सत से तराशी हों. जलप्रपात के पास चट्टानों की कटावट इतनी मनमोहक है कि यह देखने में किसी दो भागों में बंटी धरती जैसी लगती है. फल्गु नदी की धारा इन चट्टानों के बीच से बहती है, और ऐसा प्रतीत होता है जैसे पानी लुका-छुपी का खेल खेल रहा हो. जलप्रपात से गिरते पानी की मधुर आवाज मन को शांत करती है और इसे एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली जगह बनाती है.ग्रामीण इस स्थान को भगवान विश्वकर्मा की कृति मानते हैं.
लोककथाओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा यहां कौलेश्वरी धाम का निर्माण कर रहे थे, लेकिन सुबह हो जाने के कारण उन्होंने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया. इसी वजह से चट्टानों की अनोखी कटावट बनी. यह स्थान धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, और मकर संक्रांति के अवसर पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें झारखंड और बिहार से हजारों लोग शामिल होते हैं.
बंदारू ख़ैवा जलप्रपात पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था.
प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा अनुभव
पहले लोग यहां आने से कतराते थे, लेकिन अब यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है. झारखंड और बिहार के विभिन्न हिस्सों से लोग अब यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं. बंदारू ख़ैवा तक पहुंचने का सफर रोमांचक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है.
यह जलप्रपात लावालौंग वन्य अभ्यारण्य के अंदर स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए घने जंगलों के बीच से गुजरना पड़ता है. कुछ स्थानों पर वाहन जाने की सुविधा नहीं है, जिससे पैदल यात्रा करनी पड़ती है.बंदारू ख़ैवा जलप्रपात की खूबसूरती यहां आने वाले हर व्यक्ति का दिल जीत लेती है.
चट्टानों की अद्भुत नक्काशी, पानी का शांत और निर्मल बहाव, और घने जंगलों की हरियाली इसे झारखंड का प्राकृतिक खजाना बनाती है.यह स्थान फोटोग्राफी, एडवेंचर और शांति की तलाश में आने वालों के लिए परफेक्ट है.
Location :
Chatra,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 15:18 IST