AI या CSE, किसमें करें बीटेक? किस ब्रांच में मिलेगा करोड़ों का पैकेज?

2 hours ago 2

नई दिल्ली (BTech successful AI vs CSE). इस साल मैथ विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अगले साल जेईई परीक्षा देंगे. उसमें सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने का मौका मिलेगा. बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स का ऑप्शन चुन पाना आसान नहीं है. ज्यादातर स्टूडेंट्स कंफ्यूज रहते हैं कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सीएसई यानी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में से किस ब्रांच में बीटेक करें.

बीटेक की सही ब्रांच सेलेक्ट करने के लिए लिए नौकरी के अवसर से लेकर सैलरी पैकेज तक, कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग काफी डिमांड में है. कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक इन एआई कोर्स शुरू कर चुके हैं. बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको पता होना चाहिए कि एआई और सीएसई, बीटेक की कौन सी ब्रांच आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगी और किसमें कितना स्कोप है (Engineering Course).

BTech successful AI vs BTech successful CSE: क्या एआई और सीएसई बीटेक की अलग-अलग ब्रांच हैं?
ज्यादातर लोगों को लगता है कि एआई और सीएसई, बीटेक की अलग-अलग स्ट्रीम्स हैं. लेकिन आपको बता दें कि AICTE ने फिलहाल एआई में बीटेक इंजीनियरिंग को अलग शाखा नहीं माना है. यह बीटेक सीएसई का ही स्पेशलाइजेशन है, जो एआई पर फोकस्ड है. स्टूडेंट्स सीएसई ब्रांच के अंदर ही एआई को फोकस सेक्टर के रूप में चुन सकते हैं. एआई सिलेबस में बीटेक सीएसई के रेगुलर कोर्स के अलावा मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, डीप लर्निंग और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) पर फोकस किया जाता है.

यह भी पढ़ें- पोस्ट पर लाइक्स की बारिश, ऐड से बंपर कमाई, कैसे बनें सोशल मीडिया क्रिएटर

BTech successful AI vs BTech successful CSE: बीटेक इन एआई और सीएसई कोर्स में क्या अंतर है?
बीटेक सीएसई में एआई ऑप्ट करने पर मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, सुपरवाइज्ड और अनसुपरवाइज्ड लर्निंग जैसे विषय अनिवार्य रूप से पढ़ने पड़ते हैं. वहीं, बीटेक सीएसई में ये विषय ऑप्शनल हैं. एआई मशीन लर्निंग सिलेबस में डेटा एनालिसिस भी कवर किया जाता है. वहीं, बीटेक सीएसई (BTech CSE (General) कोर्स में फंडामेंटल कंप्यूटर साइंस प्रोग्रामिंग, एल्गोरिदम, डेटा स्ट्रक्चर, डेटाबेस, ऑपरेटिंग सिस्टम और एआई से जुड़े अन्य विषय ऑप्शनल होते हैं.

BTech successful AI: बीटेक इन एआई के फायदे और चुनौतियां
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई में बीटेक करने के कई फायदे और चुनौतियां हैं. इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको इनकी जानकारी होनी चाहिए.

BTech successful AI Benefits: एआई में बीटेक के फायदे
1- एआई और मशीन लर्निंग में एक्सपर्टीज
2- डेटा साइंस, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विजन में मौके
3- हाई डिमांड करियर्स में अच्छे पैकेज वाली नौकरी

BTech successful AI Challenges: एआई में बीटेक के चैलेंज
1- एआई के क्षेत्र में तेजी से बदलाव
2- गणित और प्रोग्रामिंग में सॉलिड बेस की जरूरत

यह भी पढ़ें- पोस्ट पर लाइक्स की बारिश, ऐड से बंपर कमाई, कैसे बनें सोशल मीडिया क्रिएटर

BTech successful CSE: बीटेक इन सीएसई के फायदे और चुनौतियां
सीएसई यानी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करके करियर को नई दिशा दे सकते हैं. इसके कई फायदे हैं तो कुछ चैलेंज भी.

BTech successful CSE Benefits: सीएसई में बीटेक के फायदे
1- कंप्यूटर साइंस की व्यापक समझ
2- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट और नेटवर्किंग में अवसर
3- विभिन्न सेक्टर्स में करियर के अवसर

BTech successful CSE Challenges: सीएसई में बीटेक के चैलेंज
1- ज्यादा कॉम्पिटीशन
2- हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी से अपडेटेड रहना

यह भी पढ़ें- सैलरी से नहीं चल रहा काम? वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन से कर लें धुआंधार कमाई

High Paying Jobs: बीटेक इन एआई या सीएसई, किसमें कितना पैकेज?
इंजीनियरिंग की दोनों ही ब्रांच में हाई पैकेज वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है (High Paying Jobs). लेकिन एआई और मशीन लर्निंग में एक्सपर्टीज वाले प्रोफेशनल्स को न सिर्फ ज्यादा सैलरी मिलेगी, बल्कि आगे जाकर अवसर भी ज्यादा मिलेंगे. जानिए कुछ प्रमुख कंपनियों में एआई और सीएसई इंजीनियरों को कितनी सैलरी मिलती है:
1- गूगल (Google Salary Package): 1.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपये सालाना
2- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Salary Package): 1.2 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये सालाना
3- एमेजॉन (Amazon Salary Package): 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये सालाना

Tags: Artificial Intelligence, Career Guidance, Career Tips

FIRST PUBLISHED :

September 22, 2024, 09:42 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article