Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 22:43 IST
Bengaluru: बेंगलुरु के सीईओ दीपक शेनॉय ने अपनी एमआरआई रिपोर्ट ChatGPT को दी, जिसने उन्हें गहरे स्क्वाट्स से बचने की सलाह दी. इस घटना ने एआई के स्वास्थ्य क्षेत्र में उपयोग और इसके फायदे-नुकसान पर बहस शुरू की है.
आजकल हम एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में बहुत सुनते हैं, और ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. अब सवाल ये उठता है कि क्या एआई हमारी सेहत का भी ध्यान रख सकता है? हाल ही में बेंगलुरु के एक सीईओ दीपक शेनॉय ने एआई की मदद से अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट का विश्लेषण किया और कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जो हैरान कर देने वाली थीं. क्या एआई अब डॉक्टर की जगह ले सकता है? आइए जानते हैं इस दिलचस्प घटना के बारे में.
कैसे ChatGPT ने किया सीईओ का इलाज?
दीपक शेनॉय, जो कि कैपिटलमाइंड के संस्थापक और सीईओ हैं, ने X (पुराना ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी एमआरआई रिपोर्ट ChatGPT को दी और एआई ने उन्हें गहरे स्क्वाट्स (जमीन के पास बैठने वाली एक्सरसाइज) करने से मना कर दिया. दीपक ने लिखा, “मैंने अपनी एमआरआई रिपोर्ट को ChatGPT में डाला और इसने मुझे बताया कि मुझे गहरे स्क्वाट्स नहीं करने चाहिए. यह बहुत दिलचस्प है क्योंकि मैं तो इन्हीं स्क्वाट्स की ट्रेनिंग कर रहा था.”
AI ने घुटने की समस्या के बारे में किया खुलासा
दीपक ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि उनके घुटने में पहले से ही कुछ समस्या थी, और डॉक्टर ने एमआरआई कराने को कहा था. जब उन्होंने अपनी रिपोर्ट ChatGPT को दी, तो एआई ने बताया कि उनका घुटना हल्का हिल गया है, और यह एक खेल संबंधित चोट हो सकती है. एआई ने उन्हें गहरे स्क्वाट्स से बचने की सलाह दी. दीपक ने कहा, “मैं डॉक्टर से मिलकर इलाज करवाऊंगा, लेकिन यह जानकारी मुझे बहुत दिलचस्प लगी.”
क्या ChatGPT से स्व-निर्धारण सही है?
दीपक की इस पोस्ट पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने बताया कि उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट ChatGPT को दी और शानदार सुझाव प्राप्त किए. एक यूज़र ने कहा, “मैंने भी अपनी अल्ट्रासोनिक रिपोर्ट ChatGPT को दी, और इससे मुझे डॉक्टर से पहले बेहतर सलाह मिली.” वहीं, कुछ लोगों ने इस पर चिंता जताई. एक यूज़र ने कहा, “AI आधारित स्व-निर्धारण ठीक नहीं है. डॉक्टरों से ही सलाह लेनी चाहिए, जो हर दिन असली मामलों का इलाज करते हैं.”
AI के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि एआई एक सहायक उपकरण के रूप में काम कर सकता है, लेकिन किसी भी स्वास्थ्य समस्या का सही निदान केवल डॉक्टर ही कर सकते हैं. एआई से मिली सलाह को पूरी तरह से अपनाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह अभी पूरी तरह से चिकित्सकीय अनुभव के बराबर नहीं है.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 02, 2025, 22:43 IST