Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 23:58 IST
First AI University successful India: महाराष्ट्र में देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विश्वविद्यालय स्थापित होगा. टास्क फोर्स इस योजना पर काम कर रही है, जो महाराष्ट्र को AI का हब बनाएगी.
अब तक आपने सुना होगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में. यह एक ऐसी तकनीक है, जो धीरे-धीरे हमारे जीवन का हिस्सा बनती जा रही है. अब महाराष्ट्र ने एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह देश का पहला AI विश्वविद्यालय स्थापित करेगी. इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य AI में नई खोजों को बढ़ावा देना और इसे पूरे देश में फैलाना है. तो, यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है, खासकर अगर आप भी टेक्नोलॉजी के शौक़ीन हैं या भविष्य में AI से जुड़ी पढ़ाई और करियर बनाना चाहते हैं.
महाराष्ट्र सरकार की पहल
इस विश्वविद्यालय की योजना को लेकर महाराष्ट्र के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत की जा रही है. इस विश्वविद्यालय में केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि AI से जुड़ी नई तकनीकों का भी विकास किया जाएगा. शेलार ने यह भी बताया कि इस विश्वविद्यालय से छात्रों को AI में हुनर और काम की तकनीकें सिखाई जाएंगी, जो उन्हें भविष्य में बड़ी कंपनियों में काम करने के लिए तैयार करेगी.
कौन होंगे इस योजना के मास्टरमाइंड?
AI विश्वविद्यालय के इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक टास्क फोर्स भी बनाई है. यह टास्क फोर्स उन लोगों का समूह है, जो इस योजना को लागू करने में मदद करेंगे. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं, जैसे IIT मुंबई और IIM मुंबई के निदेशक, गूगल इंडिया, महिंद्रा ग्रुप, और L&T जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि, और भारतीय सरकार के मंत्रालयों के अधिकारी. इस टास्क फोर्स का मुख्य काम इस विश्वविद्यालय की योजना को सही तरीके से लागू करना और यह सुनिश्चित करना होगा कि यह योजना पूरी दुनिया में सफल हो.
क्या होगा इस विश्वविद्यालय में?
इस AI विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को सिर्फ AI की किताबें पढ़ने को नहीं मिलेंगी, बल्कि उन्हें इस तकनीक पर काम करने का मौका भी मिलेगा. यहां छात्रों को AI से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण चीजें सिखाई जाएंगी, जैसे मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस, रोबोटिक्स, और बहुत कुछ. इसके अलावा, विश्वविद्यालय में नई तकनीकों और नीतियों पर शोध किया जाएगा, ताकि AI के क्षेत्र में भारत का नाम और भी चमके. यह संस्थान केवल शिक्षा के लिए नहीं होगा, बल्कि एक इनोवेशन हब के रूप में भी काम करेगा.
AI विश्वविद्यालय का उद्देश्य क्या है?
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि यह विश्वविद्यालय AI और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा. इसका मुख्य उद्देश्य नई तकनीकों का निर्माण करना और युवाओं को इस दिशा में प्रशिक्षित करना है. इसके साथ ही, यह विश्वविद्यालय AI के क्षेत्र में नई खोजों को प्रोत्साहित करेगा, जिससे तकनीकी उद्योग और सरकारी योजनाओं को भी फायदा होगा.
First Published :
February 02, 2025, 23:58 IST