Last Updated:February 03, 2025, 02:01 IST
Bareilly News: बरेली में अब से 3 दिन पहले हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि वो प्रेमिका ही निकली जिसने रात में रोमांस के दौरान अपने प्रेमी की बेरहमी से गला दबाकर हत्या क...और पढ़ें
राम विलास सक्सेना
बरेली. एसपी नॉर्थ बरेली मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना 30 जनवरी 2025 को थाना भोजीपुरा के घुरसमसपुर गांव की है. यहां के रहने वाले इकबाल जरी जरदोजी के बड़े कारोबारी थे. इकबाल की पड़ोसन रवीना भी जरी जरदोजी का काम करती थी और इस काम को लेकर दोनों की आपस में बातचीत हो जाती थी. इसी बीच रवीना से इकबाल के अवैध संबंध हो गए. घर में पत्नी होने के चलते इकबाल का रवीना से बहुत कम मिलना हो पता था. लेकिन 30 जनवरी को बतौर प्लानिंग इकबाल अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आए. इससे कि वह अब रवीना से आराम से मिलजुल सके.
वहीं शाम को इकबाल ने रवीना को बताया कि वह पत्नी को मायके छोड़ आए हैं और आज मिलने आना है. रवीना और इकबाल की फोन पर हुई बातचीत के बाद यह तय हो गया की रात को रवीना करीब 11:00 बजे इकबाल से मिलने आएगी. रवीना और इकबाल के एक दूसरे से वादे के मुताबिक रवीना इकबाल के घर मिलने गई जहां रोमांस के दौरान रवीना ने इकबाल की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी.
रवीना को बेहद प्रताड़ित करता था पति, दे दी धमकी
पुलिस की माने तो इकबाल और रवीना के संबंधों की जानकारी इकबाल की पत्नी को भी हो चुकी थी तो वहीं दूसरी ओर रवीना के पति इदरीश को भी इकबाल और रवीना के अवैध प्रेम संबंधों की जानकारी हो चुकी थी. इसको लेकर पति, रवीना को बेहद प्रताड़ित करता था लेकिन आज रवीना ने इकबाल को ही रास्ते से हटाने का प्लान कर लिया और रोमांस के दौरान 30 जनवरी को इकबाल की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. इकबाल की लाश को इकबाल के दरवाजे पर ही फेंक कर फरार हो गई. सुबह जब ग्रामीणों ने इकबाल की लाश को उनके ही दरवाजे पर पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी.
ऐसी आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दहल गए लोग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया जिसमें इकबाल की मौत दम घुटने और गले की हड्डी टूटने से पाई गई. इकबाल की पत्नी ने रवीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें पुलिस ने जब रवीना को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने जो बताया वह बेहद हैरान करने वाला है.
कई महीनों से चल रहा था मामला, रवीना को करता था ब्लैकमेल
पुलिस की माने तो रवीना और इकबाल के संबंध कई महीनों में चल रहे थे और इस दौरान इकबाल ने धोखे से रवीना का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. उसी वीडियो के आधार पर इकबाल आए दिन रवीना को ब्लैकमेल करता था और आए दिन रवीना से शारीरिक संबंध बनाता था. इस बात की जानकारी रवीना के पति इदरीश को हो गई. उसने पत्नी से कहा या तो तुम इकबाल की हत्या कर दो नहीं तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. पति इदरीश से बातचीत के बाद रवीना ने प्लानिंग कर ली.
रोमांस के दौरान ही गला ऐसे दबाया कि…
रवीना ने इकबाल से कहा कि तुम्हारी पत्नी के रहते हम दोनों का मिलना जुलना ठीक से नहीं हो पता है इसलिए तुम अपनी पत्नी को मायके छोड़ आओ. रवीना के कहने के मुताबिक इकबाल 30 जनवरी को पत्नी को उसके मायके छोड़ आया और रवीना ने उसी दिन रात को मिलने के लिए इकबाल से समय लिया और रोमांस के दौरान उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल तीन दिन तक तक चली जांच के बाद आज पुलिस ने हत्या आरोपित प्रेमिका रवीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Location :
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 02:01 IST
'वाइफ घर पर नहीं है, खुलकर मिलेंगे', मैसेज मिलते ही पहुंची प्रेमिका, फिर...