Last Updated:February 03, 2025, 01:38 IST
IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है. दोनों टीमें इससे पहले टी20 सीरीज में भिड़ी थीं. जहां भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लै...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच टी20 के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को 4-1 से पटखनी दी.अब बारी वनडे सीरीज की है. हालांकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा करेंगे. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार किसी इंटरनेशनल सीरीज में खेलने उतरेंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भारत के कई खिलाड़ियों को लंबा आराम मिला. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने इस दौरान रणजी मैच खेले.इनमें से जडेजा ही प्रभाव छोड़ने में सफल रहे. उपरोक्त खिलाड़ी तरोताजा होकर वनडे सीरीज में उतरेंगे.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच गुरुवार (06 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नागपुर पहुंच चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भी दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा . सीरीज तीसरा और अंतिम वनडे मैच बुधवार (12 फरवरी ) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. यह मैच भी दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा.इसके बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए रवाना हो जाएंगी.
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे टीम
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.
इंग्लैंड का स्कवॉड : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 01:38 IST