Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 22:57 IST
amu quality contiguous successful hindi: यूपी के अलीगढ़ शहर मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कुछ नए कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ नए क...और पढ़ें
AMU में शुरू होंगे नये कोर्स,प्रवेश परीक्षा केंद्र का भी ऐलान, ऐसे करें आवेदन
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कई नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. नए कोर्स में एमबीए, एमटेक, मेडिकल और पीजी डिप्लोमा के कुछ नए कोर्स शुरू करने की तैयारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ नए केंद्रों का भी ऐलान किया है. यह फैसला एएमयू प्रशासन ने कमेटी की मीटिंग में लिया है. इसके साथ ही कुछ नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव भी दिए हैं जिनमें पीजी डिप्लोमा इन हिंदी भी शामिल है. एएमयू प्रशासन की कमेटी ने सुन्नी थियोलॉजी विभाग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले दिए जाने पर भी मोहर लगा दी है.
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट कंट्रोलर फैसल फरीदी ने बताया कि 66वीं प्रवेश कमेटी की इस मीटिंग में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सोशल साइंस फैकेल्टी समेत दूसरी फैकल्टी में कुछ नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया है. बैठक में नए कोर्स शुरू किए जाने के फैसले के बाद अब यह एकेडमिक काउंसिल में 8 फरवरी को रखे जाएंगे जहां यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बारे में ऐलान करेगा कि कोर्स में कुल कितनी सीटें होंगी और फीस क्या होगी.
एएमयू के असिस्टेंट कंट्रोलर ने कहा कि एम.टेक वॉयरलेस नेटवर्क, एम.टेक सिविल सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर, एम.टेक आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट, मेडिकल गायनेकोलॉजी में पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्सेज (पीडीसीसी), बैचलर इन इंजीनियरिंग ट्रॉमा केयर, डिप्लोमा इन इस्लामिक स्टडी, पीजी डिप्लोमा इन हिंदी, एमबीए बिजनेस एनालिटिक, एमबीए डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक. एमबीए इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट आदि कोर्स शुरू किये जाएंगे.
असिस्टेंट कंट्रोलर ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में आसानी के लिए 11वीं और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए दो नए केंद्र भी बनाए हैं. पहला केरल के मल्लपुरम और दूसरा वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाया गया है.
एएमयू प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन amucontrollerexams.com पर जाकर करना होगा. बिना लेट फीस के आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है, जबकि लेट फीस 300 रूपये शुल्क जमा करके आवेदन 15 फरवरी 2025 तक किया जा सकता है. एप्लीकेशन में करेक्शन की विंडो 16फरवरी को खुलेगी और 18 फरवरी 2025 तक बंद हो जाएगी.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाएं अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाएंगी. बीटेक, बीएआरसीएच परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. बीए कोर्स की परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. बीएससी और बी.काॅम कोर्स के लिए एग्जाम 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा. पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों/बीआरटीटी में बीएससी/डिप्लोमा 16 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 22:57 IST