नई दिल्ली. आईपीएल मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सउदी अरब के जेद्दा शहर में खिलाड़ियों की नीलामी 24-25 नवंबर को होगी. भारतीय समय के मुताबिक पहले खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 3:00 बजे से शुरू होनी थी लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है. बीसीसीआई ने मजबूरन नीलामी के समय में बदलाव किया है. नए समय के मुताबिक खिलाड़ियों पर बोली अब दोपहर 3:30 बजे से लगेगी. यानी पहले दिए गए समय से आधे घंटे की देरी से नीलामी शुरू होगी. इस बार मैदान में 575 खिलाड़ी उतरेंगे जिनमें से 204 पर बोली लगेगी. बाकी अनसोल्ड रहेंगे.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के ब्रॉडकास्टर ने बीसीसीआई से नीलामी के समय में बदलाव की गुजारिश की थी. नीलामी के प्रसारणकर्ता को इस बात का डर था कि मेगा ऑक्शन इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच से टकराएगा. 24 नवंबर को इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन होगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:50 बजे शुरू होगा और दोपहर 2:30 बजे दिन का खेल खत्म होगा. अक्सर मौसम या खराब रोशनी या धीमी ओवररेट जैसे मामलों को देखते हुए कई बार मैच के दिन का समय भी बढ़ा दिया जाता है.
1574 खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था. बाद में जोफ्रा आर्चर को नीलामी की लिस्ट में जोड़ा गया है. जोफ्रा को मिलाकर कुल 575 खिलाड़ी हो गए हैं. इनमें से 366 भारतीय खिलाड़ी और 209 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ हैं
पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ बचे हैं. उसने रीटेंशन में सबसे कम 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक रखने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ टेबल पर बैठेगी. वह किसी भी खिलाड़ी पर 25-30 करोड़ की बोली लगा सकती है. बाकी टीमों को इतनी बड़ी बोली लगाने के लिए उन्हें कई बार सोचना होगा.
Tags: IPL, IPL Auction
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:03 IST