भागलपुर. डीएसपी आशीष सिंह जो आजकल बहुत चर्चा में हैं. वह वर्तमान में भागलपुर में ट्रैफिक डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. आशीष सिंह साल 1994 में सारजेंट पद पर नियुक्त हुए थे. उनके काम की बदौलत उन्हें 2019 में प्रमोशन मिला और वे डीएसपी बन गए. मई 2022 में उन्होंने भागलपुर में ट्रैफिक डीएसपी के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले जहानाबाद, हजारीबाग, दरभंगा, पटना, बगहा, राजभवन, पटना, भोजपुर, जमुई समेत कई जिले में कार्य कर चुके हैं. अगर उनके पैतृक घर की बात करें तो वह मूल रूप से मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल जमुआ के रहने वाले हैं. उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के कारण प्रेसिडेंट का मेरिटोरियस सर्विस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.
आपको बता दें कि आशीष सिंह के पिता पुलिस में बतौर दरोगा के पद पर कार्यरत रह चुके हैं. जिले में डीएसपी आशीष सिंह ने ट्रैफिक में कई तरह के बदलाव भी किए जिसके कारण सुर्खियों में आए. उन्होंने भागलपुर में रहकर पढ़ाई की है. बताया जाता है कि वह यहां रहकर कम्पटीशन की तैयारी किया करते थे.
पटना में इनके खिलाफ दर्ज हुआ है एफआईआर
क्या है पूरा मामला
डीएसपी आशीष सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इनके खिलाफ पटना के कदमकुआं में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, बताया जाता है कि आशीष सिंह के रिश्ते में लगने वाली भतीजी साधना सिंह की शादी विजय कुमार सिंह के यहां हुई है. साधना सिंह व उनके ससुर विजय कुमार सिंह के बीच विवाद चल रहा है. जिसको लेकर आशीष सिंह वहां गए थे. जिस पर विजय सिंह ने कदमकुआं थाने में बहु साधना, डीएसपी आशीष सिंह समेत 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने शारीरिक रूप से प्रताड़ित व पिस्टल के बल पर सदा स्टाम्प पर साइन कराने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि साधना द्वारा पटना वाला घर उसके नाम लिखने का दबाव बनाया जा रहा है. इस पर कोर्ट के संज्ञान के बाद मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, इसपर आशीष सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं अपने भतीजी के पति को देखने गया था, उनकी तबीयत खराब थी. पारिवारिक विवाद तो हर जगह होता है मुझे फंसा दिया गया है. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.
Tags: Bhagalpur news, Bihar transgression news, Bihar News, Bihar police, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:13 IST