करंजी पेड़
Health Care Tips: छतरपुर जिले में एक ऐसा पेड़ भी पाया जाता है, जिसके महत्व के बारे में आयुर्वेद में बताया गया है. इस पे ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 24, 2024, 11:49 IST
छतरपुर: जिले में एक ऐसा पेड़ भी पाया जाता है, जिसके महत्व के बारे में आयुर्वेद में बताया गया है. इस पेड़ को यहां की क्षेत्रीय भाषा में करंजी कहा जाता है. आयुर्वेद में बताया गया है कि इस पेड़ की दातून करने से दांतों की सफाई तो होती ही है, साथ ही कैविटी और मसूड़ों की सूजन से लेकर पायरिया रोग तक ठीक हो जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर आरसी द्विवेदी से जानिए करंजी के फायदे
छतरपुर के आयुर्वेदाचार्य आरसी द्विवेदी ने लोकल 18 को बताते हैं कि करंजी का उपयोग दांतों की सफाई और दंत चिकित्सा में किया जाता है. इसके नियमित उपयोग से दांतों की समस्याएं जैसे कैविटी, मसूड़ों की सूजन और दांतों का दर्द दूर किया जा सकता है. ये दांतों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है. इसके अलावा करंजी के पंचांग को जलाकर बनाई गई भस्म में थोड़ा नमक मिलाकर इसे दांतों पर लगाने से दांत दर्द में तेजी से आराम मिलता है. ये घरेलू उपचार दांतों की समस्याओं के लिए बेहद कारगर है.
आयुर्वेद में करंजी की एक अलग पहचान है. इसके विभिन्न हिस्सों का उपयोग गठिया, खुजली, दांत दर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में किया जाता है, जो इसे आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बहुउपयोगी पौधा बनाता है.
करंजी दातून के फायदे
आरसी द्विवेदी के मुताबिक करंजी के दातुन का उपयोग दांतों की सफाई के लिए किया जाता है इसकी ब्रिसल्स दांतों की सफाई में मदद करती है और मसूड़ों की समस्याओं को दूर कर सकती है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को मरने में मदद करते हैं, जिससे मुँह की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है.साथ ही करंजी के दातुन का उपयोग मसूड़ों की स्वस्थता के लिए भी किया जाता है.
आरसी द्विवेदी बताते हैं कि इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. ये नुकसान उपयोग की गई मात्रा और तरीके के अनुसार नियंत्रित किए जा सकते हैं. आपको दंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए और अपने दांतों की स्वस्थता का सही से ख्याल रखना चाहिए.करंजी के दातुन के फायदों और नुकसान के बारे में जागरूक रहना महत्वपूर्ण है, ताकि आप इसका सही तरीके से उपयोग कर सकें और अपने दांतों की स्वस्थता को बनाए रख सकें.
Editer- Anuj Singh
Tags: Chhatarpur news, Health tips, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 11:49 IST