नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. आशीर्वाद लेकर अपनी मच अवेटेड फिल्म के अगले शेड्यूल की तैयारी शुरू की. इस दौरान फिल्ममेकर आदित्य धर भी उनके साथ थे. दोनों एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस को स्वर्ण मंदिर दर्शन की कुछ तस्वीरें भी दिखाई हैं.
रणवीर सिंह और आदित्य धर ने अपनी फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाने का फैसला किया. इससे पहले टीम ने बैंकॉक में शूटिंग की थी, अब ये उनका यह दूसरा शेड्यूल होने जा रहा है. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह सिर झुकाए प्रार्थना करते हुए दिख रहे हैं.
आदित्य धर संग काम कर रहे रणवीर सिंह
दूसरी तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ आदित्य धर भी नजर आ रहे हैं और साथ ही खूबसूरत स्वर्ण मंदिर को भी देखा जा सकता है. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा है, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’. आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह की फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे.
साल 2019 में दी 350 करोड़ी फिल्म
आदित्य धर ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे. रणवीर सिंह के साथ आदित्य धर बतौर डायरेक्टर अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह ने किया काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर हाल ही में रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने सिम्बा का रोल निभाया था. लीड रोल में अजय देवगन थे. वहीं, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा थे. 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 14:12 IST