प्याज
नागौर. राजस्थान में लगातार प्याज के भाव बढ़ने के बाद थोड़ी बहुत इनके भाव में गिरावट दर्ज की गई है. प्याज के बढ़ते दामों के बीच आम आदमी को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है. पिछले कुछ हफ्तों से 50-60 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकने वाला प्याज अब 40-50 रुपए में बिक रहा है. इसका मुख्य कारण महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले से प्याज की आपूर्ति में हो रही वृद्धि है. इसके साथ ही बाजार में प्याज के भाव में भी नरमी देखने को मिल रही है.
कम सप्लाई के कारण हुआ अधिक दाम
आपको बता दें कि इस बार भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में प्याज की फसल देरी से तैयार हुई, जिस कारण से प्याज की आवक में कमी आई थी, जिसके चलते प्याज के दामों में उछाल आया था. पहले रोजाना सिर्फ 1-2 पिकअप ही प्याज लेकर मंडी आ रही थी, जिससे सप्लाई कम थी और दाम अधिक थे.
1 दिसंबर से दामों में होगी भरी कमी
वर्तमान में फल-सब्जी मंडी में प्याज 30-35 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है, जबकि व्यापारी इसे 40-50 रुपए प्रति किलो में बेच रहे हैं. वहीं आगामी एक सप्ताह में नागौर में प्याज के दामों में ओर गिरावट देखने को मिलेगी, क्योंकि करीब 1 दिसंबर से सीकर, लक्ष्मणगढ़ सहित अन्य जिलों से प्याज आना शुरू होगा.
स्टॉक के कारण प्याज हुआ सस्ता
फल-सब्जी व्यापारी रामदेव चौधरी ने बताया कि प्याज 40-45 रुपए किलों के भाव में बिक रहा है. साथ ही आगामी 3-4 दिनों में और भी सस्ता होगा. पहले प्याज का सप्लाई कम होने के कारण दाम अधिक था. अब नासिक से प्याज आना शुरू हो चुका है. फल-सब्जी व्यापारी सुनील ने बताया कि बाजार में 50 रुपए किलो तक प्याज की बेच रहे है. पहले ये भाव 60 रुपए किलो था. अब मंडी में प्याज का स्टॉक आने से प्याज सस्ता हुआ है. राजस्थान में भी प्याज की फसल पक चुकी है. बाजार में इसके भाव गिर सकते हैं.
35-40 रुपए प्याज का भाव
फल-सब्जी मंडी नागौर अध्यक्ष रामकुमार भाटी ने बताया कि आगामी दिनों में प्याज और सस्ता होगा. मंडी में प्याज 35-40 रुपए किलो के भाव पर आ चुका है. रोजाना 4-5 पिकअप प्याज की आ रही है. पिछले कुछ सप्ताह से भावों में उछाल इसलिए था क्योंकि महाराष्ट्र की फसल समय पर नहीं पकी थी, जिससे इसकी आवक में कमी और भावों में उछाल आया था.
Tags: Agriculture Market, Local18, Nagaur News, News18 unrecorded rajasthan
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 16:24 IST