शैलेन्द्र सिंह भदौरिया
छतरपुर. उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को जमकर बवाल हुआ. लोगों ने जमकर पथराव किया. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पहले. फिर किसी तरह भीड़ को खदेड़ा गया. इस दौरान बेकाबू भीड़ ने गाड़ियों में आग भी लगा दी. अब इस पूरे मामले को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. संभल में हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि संभल में मंदिर ही है. यही कारण है कि ये लोग घबरा गए हैं और पथराव किया है. सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि या तो वक्फ बोर्ड बंद होना चाहिए या फिर सनातन बोर्ड बनना चाहिए.
छतरपुर में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के चौथे दिन रविवार को नौगांव से यात्रा निकली, जो देर शाम को देवरी बांध पहुंचेगी. पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. न्यूज 18 से बातचीत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम जात पात मिटाने पदयात्रा पर निकले हैं. भेदभाव मिटाकर दम लेंगे.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मंदिर के बाहर ये तो लिखा होता है कि चप्पल बाहर उतार कर आए लेकिन यह नहीं लिखा होता कि अपनी जात-पात बाहर छोड़कर आओ. इस देश में कैंसर और हैजा से बड़ी बीमारी जात-पात है. इस देश में नेता जात-पात के नाम पर अपनी रोटियां सेकने का काम करते हैं. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर ने की अपील की है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगह से बचें. खतरनाक जगहों पर खड़े ना हो. जो जहां खड़े हैं वहीं से दर्शन करें. शनिवार को जो हादसा हुआ है, प्रभु का आशीर्वाद रहा, कोई हताहत नहीं हुआ.
तौकीर राजा के बयान पर उन्होंने कहा कि मूर्ख हैं, इनको जेल में डाल देना चाहिए. ये हमेशा गलत बयान देता रहता है, दंगे फसाद की चर्चा करते है. धमकियां देते है. इनको जेल में डालकर मुंह बंद करना चाहिए. यह देश में दंगा चाहते है. देश कानून और संविधान से चलता है. किसी गुंडागर्दी से नहीं चलता.
बुलडोजर का जबरदस्त क्रेज
बाबा बागेश्वर कि पदयात्रा में बुलडोजर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जगह-जगह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बुलडोजर से फूल बरसा कर स्वागत किया जा रहा है. जब पहले दिन यात्रा निकाली थी तब से लगातार अलग-अलग इलाकों से जब यात्रा गुजर रही है तो वहां पर भक्त बाबा का भव्य स्वागत करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों पर खुशी से नाच रहे हैं. भक्तों का कहना है कि बाबा के लिए तन मन और धन सभी समर्पित है. बाबा जिस उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय कदम है हम सभी महाराज के साथ हैं.
Tags: Chhatarpur news, Dhirendra Shastri, Mp news, Sambhal
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 14:04 IST